November 23, 2024

बडनगर नगर पालिका के अधिकारी के पास मिली 3 करोड़ की संपत्ति

उज्जैन,15 सितम्बर (इ खबरटुडे)। बड़नगर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी कुलदीप किंशुक के घर पर मंगलवार सुबह लोकायुक्त पुलिस की टीम कार्रवाई करने पहुंची। किंशुक के उज्जैन और माकडोन स्थित तीन मकानों पर पहुंची टीम।

हालांकि एक मकान पर ताला लगा हुआ मिला। आय से अधिक संपत्ति की‌ जांच के लिए जारी इस कार्रवाई में अभी तक तीन करोड़ रुपए की संपत्ति का पता लगा है।

40 बैंक खाते मिले
लोकायुक्त पुलिस के अनुसार किंशुक 15 साल से शासकीय सेवा में हैं। इस‌ दौरान उन्हें करीब 60 लाख रुपये वेतन मिला है। जांच में किंशुक और उनके स्वजनों के नाम पर कुल तीन करोड़ से अधिक संपत्ति होने का पता चला है। वहीं 40 बैंक खातों की भी जानकारी मिली है।

You may have missed