फिल्ड में भ्रमण करें, समस्याऐं जाने और निराकरण करें – कलेक्टर
आलोट जनपद पंचायत में कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने विभागीय समीक्षा करते हुए दिये निर्देश
रतलाम ,23 जून (इ खबरटुडे)।कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने ग्राम पंचायतों के भ्रमण के पश्चात आलोट जनपद पंचायत के सभाकक्ष में दोपहर पश्चात विभागीय समीक्षा की। उन्होने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे फिल्ड में निरंतर भ्रमण करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा हैं कि भ्रमण कर जनता की समस्याओं को जाने, समझे और उनका निराकरण करें। कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशु पालन विभाग के नव निर्मित भवनों को सौपने के निर्देश दिये। उन्होने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताआंे और सहायिकाओं की रिक्त पदों पर भर्ती करना और पौध रक्षकों के भुगतान के भी निर्देश दिये। विभागीय समीक्षा में कलेक्टर ने कृषि विभाग को सात हजार किसानों के भू-नाडेप बनाने का लक्ष्य दिया है। उन्होने समीक्षा मेें नगर परिषद आलोट के कार्य पर असंतोष व्यक्त किया। कलेक्टर ने प्राणवायु अभियान अंतर्गत पौध रक्षकों के भुगतान नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पौध रक्षकों का भुगतान नहीं होने के लिये जिम्मेदार अधिकारी, कर्मचारियों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने आलोट एवं ताल कृषि उपज मण्डीयों में प्याज खरीदी की भी समीक्षा की।
विभागीय समीक्षा बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोमेश मिश्रा ने सभी उपयंत्रियों को तत्काल पूर्ण कार्यो के पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिये है। उन्होने आंगनवाड़ी भवनों के अप्रारम्भ कार्यो को दृष्टिगत रखते हुए उपयंत्रियों को निर्देशित किया हैं कि वे तत्काल जाकर सरपंच से अनुबंधन पत्र पर हस्ताक्षर करावे और 27 जून तक कार्य प्रारम्भ कराया जाना सुनिश्चित करे।