December 27, 2024

फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी को लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पांच आरोपी गिरफ्तार

16-rtm-2-768x432

रतलाम,16 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। नामली थाना क्षैत्र अंतर्गत 11 दिसम्बर को ग्राम बडौदा और मेवासा के बीच हुए माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी के साथ 4 लाख 18 हजार की लूट के प्रयास के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह का मुख्य सरगना फिलहाल फरार है। पुलिस आरोपियों से पूर्व में हुई लूट के मामलों में भी पुछताछ कर रही है। आरोपियों का आपराधिक रेकार्ड भी तलाशा जा रहा है।

शनिवार को पुलिस नियंत्रण कक्ष पर एसपी अमित सिंह,एएसपी डा. राजेश सहाय और प्रदीप शर्मा ने इस मामले का पर्दाफाश किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम राधेश्याम पिता शंकरलाल निवासी नामली, अशोक पिता भगवती निवासी मावता थाना कालूखेड़ा, संतोष पिता बद्रीलाल राठौर निवासी रणायरा, संतोष पिता दुलेसिंह निवासी हल्दुनी और नागेश्वर पिता बालू कुमावत निवासी बड़ायलाचौरासी है। इनमें राधेश्याम ट्रक ड्राइवर है, संतोष पिता दुलेसिंह क्लीनर है। आरोपी राधेश्याम की इलेक्ट्रिक सामान की दुकान है और संतोष पिता बद्रीलाल उसी की दुकान पर काम करता है।
वारदात के मास्टरमाइंड परमानंद पिता समरथ निवासी बड़ायला की पुलिस तलाश कर रही है। इन लोगों ने 11 दिसंबर की शाम 6 बजे महू-नीमच रोड पर मेवासा गांव के नजदीक मोटरसाइकिल से रतलाम की ओर आ रहे फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी हेमेंद्र पिता प्रताप सिंह निवासी हकीमवाड़ा और स्वदेश पिता राजेंद्र पवार निवासी शिवपुर को रोका और इनके पास रखा रूपयों से भरा बैग लूटने की कोशिश की। इसी बीच यहां से गुजर रहे रिजवान खान और नीलेश पंचोली ने बीच-बचाव किया। दोनों ही युवक लुटेरों से भिड़ गए। नतीजा यह रहा कि आरोपी रूपए अपने साथ नहीं ले जा सके, इसके अलावा इनकी एक मोटरसाइकिल भी वारदात स्थल पर ही छूट गई थी। पुलिस आरोपियों से अन्य वारदातों के सबंध में भी पुछताछ कर रही है। पत्रकार वार्ता के अवसर पर एसडीओपी एस.डी.मुले भी मौजुद थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds