January 24, 2025
aaukth

मेडिकल कॉलेज में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का शुभारंभ

रतलाम,29दिसम्बर (इ खबरटुडे)।शासकीय स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय रतलाम में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का शुभारंभ उज्जैन संभाग आयुक्त एम बी ओझा ने फीता काटकर किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी जरूरी है और मेडिकल कॉलेज में यह स्पोर्ट्स कांपलेक्स खुलने से विद्यार्थियों और यहां कार्यरत स्टाफ सदस्यों को भी नियमित व्यायाम एवं खेलों से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा।

इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, जिला पंचायत सीईओ सोमेश मिश्रा, एडीएम जितेंद्र सिंह चौहान, एसडीएम रतलाम शहर राहुल धोटे, रतलाम ग्रामीण सुश्री शिराली जैन, डीन डॉ संजय दीक्षित सहित अधिकारीगण उपस्थित थे। स्पोर्ट्स कंपलेक्स में रखे हुए उपकरणों का संभागायुक्त ने अवलोकन किया तथा इसे मेडिकल कॉलेज के लिए सौगात बताया।

पहला मैच, वन ऑल
स्पोर्ट्स कंपलेक्स इनडोर गेम्स रूम का अवलोकन करते हुए संभागायुक्त श्री ओझा एवं कलेक्टर श्रीमती चौहान ने टेबल टेनिस गेम्स की शुरुआत की। नवनिर्मित स्पोर्ट्स रूम में पहला मैच वन ऑल पर समाप्त हुआ। यहां उपस्थित कॉलेज के विद्यार्थियों एवं मेडिकल स्टाफ ने तालियां बजाकर इस पहले मैच का आनंद लिया।

You may have missed