प्रायवेट अस्पताल के चिकित्सक कोविड संदिग्ध मरीजों की जानकारी साझा करें-कलेक्टर
रतलाम,04 जून (इ खबरटुडे)। रतलाम जिले के कलेक्टोरेट सभाकक्ष पर जिले के प्रायवेट अस्पताल के चिकित्सकों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान ने प्रायवेट अस्पताल के चिकित्सकों से कहा कि वर्तमान में कोविड 19 के संदिग्ध मरीजों की शीघ्र पहचान जांच एवं उपचार कराया जाना आवश्यक है।
इस संबंध में निजी चिकित्सक संदिग्ध कोविड के मरीजों की लक्षणों के आधार पर पहचान करें और इस प्रकार के मरीजों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के साथ साझा करें ताकि मरीजों की शीघ्र पहचान की जा सके और उनको उचित प्रबंधन कर सैंपलिंग आदि की प्रक्रिया कर उपचार किया जा सके।
कलेक्टर ने बताया कि सभी चिकित्सक 40 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों तथा गर्भवती और प्रसूता माताओं पर विशेष ध्यान दें साथ ही उच्च रक्तचाप, कैंसर, डायविटीज के मरीजों की जांच उपचार में विशेष सावधानी रखें। उन्होने कहा कि समय पर मरीजों की पहचान करने से समुदाय में संक्रमण से बचा जा सकेगा, वहीं मरीजों को कोरोना होने की स्थिति में बचाने में भी मदद मिलेगी।
प्रायवेट अस्पताल के चिकित्सक बुखार, सर्दी, खांसी के मरीजों के लिए अलग से प्रबंधन करें ताकि संक्रमण से बचा जा सके। बाहर से आने वाले मरीज जिनमें कोविड 19 के लक्षण दिखाई दें तो उनकी जानकारी पर फोकस किया जाए।
बैठक में जानकारी साझा करने के लिए अत्यंत सरल गुगल शीट चिकित्सकों से साझा की गई जिसके भरने में अधिकतम 5 मिनिट का समय लगेगा और संदिग्ध मरीजों की जानकारी तत्काल स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध हो जाएगी। बैठक में सीएमएचओ डा. प्रभाकर ननावरे ने फीवर क्लिनिक की जानकारी दी तथा डब्ल्युएचओ के चिकित्सक डा. चक्षु जोशी ने आईएल आई और एसएआरआई के मरीजों के चिन्ह लक्षणों की विस्तार से जानकारी दी। डा. पाटीदार ने सभी चिकित्सको से सार्थक एप डाउनलोड करने का आग्रह किया। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने चिकित्सकों और स्टाफ को मास्क, ग्लव्स आदि के उचित प्रोटोकाल अनुसार निस्तारण करने को कहा।
डीपीएम डा. अजहर अली ने आयुष्मान भारत योजना में अस्पताल प्रबंधकों को आवेदन करने संबंधी प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की। डा. प्रमोद प्रजापति एवं डा. गौरव बोरीवाल ने कोविड 19 के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
बैठक में एडीएम श्रीमती जमुना भिडे, डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिराली जैन, आईएमए अध्यक्ष डा. राजेश शर्मा, डा.सिद्वार्थ सुबेदार, डा. अमित कुशवाह, डा. लेखराज पाटीदार, डा. कुरैशी, डा. अनिल सर्राफ, डा. रोहन चोपडा, डा. जी.आर. गौड, डा. डाली मेहरा, डा. अभय ओहरी, डा. रिषभ जैन, डा. देवेन्द्र शाह, डा. पीयुष कुमावत एवं अन्य निजी चिकित्सक तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।