प्राकृतिक आपदा से बचाव के लिए जन जागृति शिविर आयोजित
रतलाम 21 जनवरी (इ खबरटुडे) कलेक्टर डा.संजय गोयल एवं पुलिस अधीक्षक डा.आशीष के मार्गदर्शन में डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेट श्री राजेन्द्र सिंह खिंची व्दारा आपदा प्रबंधन संस्थान (डीएमआई) भोपाल के तत्वावधान में दिनांक 24 जनवरी तक ग्रामीणों को प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के लिए तैयार करने हेतु जन जागृति शिविर होमगार्ड विभाग व्दारा आयोजित किए जा रहे हैं। शिविरों का प्रारंभ 21 जनवरी को ग्राम पंचायत पंचेड एवं ग्राम पंचायत भारोडा के ग्राम चंदोडिया से किया गया।
होमगार्ड कमाण्डेंट श्री खिंची ने बताया कि दो चरणों में प्रतिदिन दो गांवों में जन जागृति शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में ग्रामवासियों को बाढ,भूकम्प, आगजनी,भगदड,महामारी एवं सडक दुर्घटनाओं में होने वाली हानि को कम करने के लिए किए जाने वाले तात्कालिक उपायों के बारे में जानकारियां एवं समझाईश दी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि पहले दिन दोनों ग्रामों को ग्रामीणों ने आपदाओं से होने वाली हानियों को कम करने के उपायों को न केवल जाना बल्कि आश्वस्त किया कि इनसे भविष्य में निश्चित ही हानियों को कम करने में सहायता मिलेगी।
शिविर में ग्रामवासियों को आपदा प्रबंधन संबंधी कैलेण्डर एवं पेम्पलेट भी वितरित किए गए।