November 23, 2024

प्रशासन का दावा,जिले में आए टिड्डी दल की साठ प्रतिशत टिड्डियां नष्ट

रतलाम,21 मई (इ खबरटुडे)। जिले के सैलाना अंचल में आए एक विशाल टिड्डी दल की करीब साठ प्रतिशत टिड्डियों को जिला प्रशासन द्वारा गठित टीमों ने नष्ट कर दिया है। यह दावा जिला प्रशासन द्वारा किया गया।
अधिकारिक जानकारी में बताया गया कि बुधवार को टिड्डी दल जिले के सैलाना विकासखण्ड के ग्र्राम गुडभेली,बेरदा,केलकच्छ,शिवगढ,सालरापाडा,चिपटखेडी,इत्यादि गांवों से होता हुआ रात्रि को नाम,पूनापाडा,सागलाखो आदि गांवों में रुका था। इस टिड्डी दल की लंबाई लगभग चार-पांच किमी और चौडाई डेढ से दो किमी की थी। जिला प्रशासन द्वारा टिड्डी की आपदा से निपटने के लिए गठित टीमों ने करीब 160 लीटर लेम्डा सायलोथ्रीन दवा को 16 ट्रेक्टर चलित स्पेयर पम्प और 4 फायर ब्रिगेड से छिडकाव कर लगभग पचपन से साठ प्रतिशत टिड्डियों को नष्ट कर दिया गया। शेष रहा टिड्डी दल पहाडी क्षेत्र में होने से नष्ट होने से बच गया। पहाडी क्षेत्र होने से दवा छिडकाव करने वाले वाहन वहां नहीं पंहुच पाए थे।
जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शेष बचा टिड्डी दल प्रात: नौ बजे के करीब एकत्रित होकर ग्र्राम पलसोडी,शिवगढ,सागोद होते हुए बिलपांक,दंतोडिया,प्रीतमनगर इत्यादि गांवों में पंहुच गया। इन गांवों में जिला स्तरीय गठित टीमों ने लाउड स्पीकर,और वाहनों के सायलेंसर निकालकर शोर मचाया,जिससे टिड्डीदह खेतों में बैठने में असमर्थ रहा और बिना अधिक नुकसान किए उज्जैन जिले में प्रवेश कर गया।
इसी प्रकार एक अन्य टिड्डी दल मन्दसौर से धतरावदा,शक्करखेडी,एरवास,पंथपिपलौदा खारवा,बारोद आदि गांवों से होते हुए आगर जिले की तरफ निकल गया। टिड्डी दल से बचाव की इन कार्यवाहियों के दौरान जिला प्रशासन के अनेक अधिकारी विभिन्न गांवों में मौजूद थे।

You may have missed