January 23, 2025

प्रशासनिक तत्परता से किसानों की समस्याओं का समाधान हुआ

DSC_9761

रतलाम,26 अक्टूबर (इ खबरटुडे)।जावरा स्थित अरनिया पीठा मंडी में कलेक्टर-एसपी किसानों की समस्याओं का समाधान करने पहुंचे यहां पर बड़ी संख्या में उपस्थित किसानों ने बताया कि उनके द्वारा बेची जा रही फसलों का भुगतान नगद ना करते हुए व्यापारी चेक द्वारा कर रहे हैं ।

जबकि शासकीय निर्देशानुसार rs.50000 तक का भुगतान नगद किया जाना है किसानों ने बताया की व्यापारियों द्वारा इस प्रकार अन्याय किया जा रहा है कलेक्टर ने संबंधित व्यापारियों कोलन ट्रेडर्स पारस एग्रो महाकाल ट्रेडर्स विजय मोहन देवेंद्र शैलेंद्र केशव ट्रेडर्स तथा अन्य व्यापारियों को 5 मिनट में मंडी कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए ।

कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुंदरियाल ने तल्ख लहजे में कहां की हर हालत में नियमानुसार Rs.50000 तक का भुगतान नगद ही किया जाए यदि कोई व्यापारी इस में आनाकानी करते हैं तो उनके लाइसेंस तो निरस्त होंगे ही साथ ही कानूनी धाराओं में उनके विरुद्ध प्रकरण दर्ज कराया जाएगा ।व्यापारियों को निर्धारित मानक अनुसार इलेक्ट्रॉनिक तोलकांटा उपयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम सिराली जैन को आज ही किसानों का नगद भुगतान कराने के निर्देश दिए ।

कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि SDM एवं तहसीलदार शाम को प्रतिदिन मंडी का निरीक्षण करेंगे तथा किसानों को मिलने वाली नगद राशि की मॉनिटरिंग करेंगे किसी भी स्थिति में किसानों से अवैध वसूली करने वालों सख्ती से निपटा जाएगा । किसानों ने बताया कि व्यापारियों द्वारा नगद भुगतान के नाम पर 1 से 2 प्रतिशत की राशि मांगी जाती है कलेक्टर ने मामले में संज्ञान लेकर महाकाल ट्रेडर्स का लाइसेंस निलंबित करने के निर्देश दिए हैं बैठक में व्यापारियों ने किसानों का भुगतान नियमानुसार नगद करने का आश्वासन जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिया है बैठक में पुलिस अधीक्षक तथा सीएसपी जावरा उपस्थित रहेI।

You may have missed