February 1, 2025

प्रभारी मंत्री श्री यादव ने ग्राम मलवासा में 26 करोड रुपए लागत की गुणावद समूह जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन किया

sachin yadav

रतलाम,19 नवंबर (इ खबर टुडे)। जिले के प्रभारी मंत्री सचिन यादव ने मंगलवार को जिले के ग्राम मलवासा में 26 करोड रुपए लागत की गुणावद समूह जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन किया।

इस अवसर पर विधायक आलोट मनोज चावला, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईडा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष डी.पी. धाकड़, राजेश भरावा, जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, ग्राम पंचायत के सरपंच रुस्तम पटेल,जगदीश पाटीदार, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, सीईओ जिला पंचायत संदीप केरकेट्टा, एसडीएम प्रवीण फुलपगारे, तहसीलदार सुरेश पटेल आदि उपस्थित थे।

प्रभारी मंत्री ने इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में हम मध्यप्रदेश में विकास की एक नई इबारत लिखेंगे। हमारा प्रयास प्रदेश के नागरिकों की भावना के अनुरूप सर्वांगीण विकास का है। अपने उद्बोधन में प्रभारी मंत्री ने देश के विकास में पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के उल्लेखनीय कार्यों का भी जिक्र किया।

उल्लेखनीय है कि गुणावद समूह जल प्रदाय योजना 14 गांवों के लिए बनाई गई है। इसमें सेजावता, घटला, भटूनी, बाजनखेड़ा, जड़वासाखुर्द, जड़वासाकला, कलौलीकला, सिमलावदाखुर्द, हतनारा, बोरवाना, नगरा, रेगन्या तथा मलवासा ग्राम सम्मिलित है।

You may have missed