November 22, 2024

प्रभारी मंत्री के स्वागत में धक्कामुक्की,अधिकारी भी हुए शिकार,सर्किट हाउस के दरवाजे चरमराए

उज्जैन,24 जनवरी(इ खबर टुडे/ब्रजेश परमार)।लोग भले ही इसे अनुशासनहीनता कहें पर कांग्रेस का यही असली लोकतंत्र है। गुरुवार को कमलनाथ सरकार के लोक निर्माण,उज्जैन जिला प्रभारी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा मंत्री बनने के बाद पहली बार उज्जैन आए।स्वागत में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ऐसा जोश दिखाया कि सर्किट हाउस के दरवाजे चरमरा गए और अधिकारी धक्का मुक्की का शिकार हुए । व्यवस्था में उज्जैन पुलिस और प्रशासन के अधिकारी हाँफ गए।

गुरूवार को प्रभारी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के सर्किट हाउस पहुंचते ही यहाँ स्वागत करने आए कार्यकर्ताओ का ऐसा हुजूम उमड़ा कि धक्कामुक्की की स्थिति बन गई और आईजी राकेश गुप्ता सहित पुलिस के अन्य आला अधिकारी भी इसका शिकार हुए। प्रभारी मंत्री का स्वागत करने के लिये उनके साथ अंदर जाने की कांग्रेसियों में इस कदर होड़ रही कि सर्किट हाउस के दरवाजे चरमरा गए और एल्यूमिनियम के दरवाजे तो आडे तीरछे भी हो गए ,कांग्रेसियों के अति उत्साह के चलते आला अधिकारियों को भी धक्का मुक्की का सामना करना पड़ा।

धक्का मुक्की और अव्यवस्था को देख आखिरकार प्रभारी मंत्री सज्जन वर्मा ने ही रास्ता निकाला और कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए वे सर्किट हाउस के बाहर लॉन में आए और करीब एक घँटे तक लॉन में कांग्रेसियों से मुलाकात की। हालांकि यहां भी धक्का मुक्की की स्थिति बनी रही।बाद में प्रभारी मंत्री ने महाकाल मंदिर पहुंच कर बाबा महाकाल के दर्शन किये। यहाँ भी कांग्रेसियों की भीड़ होने से उन्होंने गर्भगृह के बजाय नंदी गृह से ही बाबा महाकाल के दर्शन किये ।यहां से वे चिंतामण गणेश मंदिर गए और माघ मास की संकष्टी चतुर्थी पर भगवान चिंतामण गणेश के दर्शन किए।

प्रभारी मंत्री लेट हुए तो बैठक भाजपा सदस्यों के बगैर हुई
जिला योजना समिति की बैठक दोपहर 12.30 बजे से आयोजित की गई थी।भाजपा सांसद डा. चिंतामणि मालवीय के साथ ही विधायक डा.मोहन यादव ,बहादुरसिंह चौहान,पार्षद राजेश सेठी,नगर निगम उपनेता राजश्री जोशी के साथ अन्य भाजपा सदस्य बैठक में समय पर पहुंच गए थे। प्र

 

भारी मंत्री निर्धारित समय के डेढ घंटे बाद भी बैठक में नहीं पहुंचे तो सांसद ने खाली कुर्सी को संबोधित करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की और सभी सदन से बाहर आकर अपने कार्यक्रमों में रवाना हो गए। बाद में प्रभारी मंत्री 2.45 बजे के आसपास बैठक में पहुंचे जब तक भाजपाई जा चुके थे।

You may have missed