January 23, 2025

प्रधानमंत्री मोदी कर रहे देशभर के सरपंचों से बात, कहा- कोरोना ने सिखाया आत्मनिर्भर बनना होगा

24_04_2020-modi_interacts_2020424_111623

नई दिल्ली,24अप्रैल (इ खबर टुडे)। कोरोना वायरस संक्रमण के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर के सरपंचों से संवाद कर रहे हैं। पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11 बजे से देश की ग्राम पंचायतों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरपंचों से बात करने से पहले दो योजनाओं की शुरुआत भी की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना वायरस ने सबके सामने चुनौती पेश की है और मुसीबतें पैदा की है। इस महामारी ने हमारे काम करने का तरीका बदला है साथ ही एक नया संदेश भी दिया है। कोरोना ने हम सभी के काम करने के तरीके को बहुत बदल दिया है।

पहले हम किसी कार्यक्रम को आमने सामने रहकर करते थे। लेकिन आज वही कार्यक्रम वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से करना पड़ रहा है। आज इस कार्यक्रम में जुड़े सभी लोगों का मैं स्वागत करता हूं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि, कोरोना महामारी ने हमारे लिए अनेक मुसीबतें पैदा की हैं, जिनकी हमने कभी कल्पना तक नहीं की थी। लेकिन इससे भी बड़ी बात ये है कि इस महामारी ने हमें नई शिक्षा और संदेश भी दिया है। मैं इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी लोगों तक एक संदेश देना चाहता हूं। कोरोना संकट ने सबसे बड़ा सबक हमें जो सिखाया है कि अब हमें आत्मनिर्भर बनना ही पड़ेगा। बिना आत्मनिर्भर बने ऐसे संकटों से निपटना मुश्किल है।

मोदी ने आगे कहा कि, 5-6 साल पहले एक दौर वो भी था जब देश की सौ से भी कम पंचायतें ब्रॉडबैंड से जुड़ी थीं। अब सवा लाख से ज्यादा पंचायतों तक ब्रॉडबैंड पहुंच चुका है। इतना ही नहीं, गांवों में कॉमन सर्विस सेंटरों की संख्या भी तीन लाख को पार कर रही है।

सरकार ने भारत में ही मोबाइल बनाने का जो अभियान चलाया है, उसी का परिणाम है कि आज गांव गांव तक कम दामों वाले स्मार्ट फोन पहुंच चुके हैं। ये आज जो इतने बड़े स्तर पर वीडियो कॉन्फ्रेंस हो रही हैं, ये सब इसी के कारण संभव हो पाया है।

You may have missed