mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

प्रधानमंत्री की सभा को सफल बनाने के लिए जुट जाएं कार्यकर्ता : काश्यप

रतलाम ग्रामीण व सैलाना के भाजपा पदाधिकारियों की बैठक

रतलाम,12फरवरी(इ खबरटुडे)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की १६ फरवरी को धार में आयोजित आम सभा को सफल बनाने को लेकर राजपूत बोर्डिंग में रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य अतिथि व आम सभा के प्रभारी विधायक चेतन्य काश्यप ने पार्टी पदाधिकारियों से कहा कि अधिक से अधिक संख्या में नागरिकों को सभा में शामिल करने के लिए जी जान से जुट जाएं, यह भी ध्यान रखें कि आमसभा में कार्यकर्ता अनुशासित रहे।

बैठक में लोकसभा सह प्रभारी किशोर खण्डेलवाल, किसान नेता ईश्वरलाल पाटीदार, विधायक दिलीप मकवाना, जिला महामंत्री मनोहर पोरवाल, ब्लाक अध्यक्ष अशोक पण्डया, मदनलाल बांके, कन्हैयालाल पाटीदार, भानुप्रतापसिंह शक्तावत आदि उपस्थित थे।

 

विधायक काश्यप ने सैलाना पहुंचकर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारियों की बैठक भी ली। श्री काश्यप ने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में नागरिकों, कार्यकर्ताओं को सभा में सम्मिलित करने की जिम्मेदारी पदाधिकारियों की है।

Related Articles

Back to top button