January 24, 2025

प्रदेश स्तरीय हेयर कटींग फैशन ब्यूटी प्रतियोगिता में रतलाम के युवा ने दिखाया हुनर

WhatsApp Image 2017-07-23 at 6.54.16 PM

रतलाम ,24 जुलाई (इ खबरटुडे)। इंदौर में हुए प्रदेश स्तरीय हेयर आर्टिस फैशन ब्यूटी प्रतियोगिता में रतलाम,इंदौर,उज्जैन समेत प्रदेश के कई शहरो से हेयर आर्टिस शामिल हुए. प्रतियोगिता में रतलाम के २4 वर्षीय सोहनलाल राठौड ने दूसरा स्थान प्राप्त कर रतलाम का नाम रोशन किया, वहीं सोहनलाल के माता-पिता अपने पुत्र की इस सफलता पर गर्व महसूस कर रहे है। कार्यक्रम में कुवैत से आये इंटरनेशनं हेयर आर्टिस जावेद हबीब मुख्य जज़ की भूमिका रहे. जावेद हबीब इस सफलता पर सोहनलाल को बधाई और आशीर्वाद दिया

 

सफलता को काफी हद तक शिक्षा का श्रेय
सोहनलाल का मानना है कि शिक्षा किसी पेशे के लिए मूल्य जोड़ सकती है। यही कारण है कि, उन्होंने न केवल बाल स्टाइल की जटिलताओं को सिखा है, बल्कि ग्राहकों को उत्कृष्ट सेवा अनुभव प्रदान करने के लिए मेहनत करना होती है.हर एक इंसान बालों की समस्या से परेशान है पर इसका मतलब यह नहीं कि आप विज्ञापन देखकर अपने बालों को उसी तरह बनाने की कोशिश करें। अगर आप चाहते हैं कि आपके बालों का सौंदर्य बरकरार रहे तो अपनी जीवनशैली में बदलाव लाएं, तनाव रहित रहें और पौष्टिक भोजन करें।

You may have missed