January 24, 2025

प्रदेश में होगा नेचर वॉलेन्टियर फोर्स का गठन

mpecotourism
15 अप्रैल तक प्रविष्टियाँ आमंत्रित
 
भोपाल,04अप्रैल (इ खबरटुडे)।राज्य शासन ने प्रदेश में ‘नेचर वॉलेन्टियर फोर्स ‘ के गठन का निर्णय लिया है। ये वॉलेन्टियर समाज में मूक वन्य-प्राणी, वन एवं पर्यावरण के प्रतिनिधि के रूप में काम करेंगे।

प्रविष्टि हेतु प्रकृति प्रेमी एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक व्यक्ति 15 अप्रैल तक मध्यप्रदेश ईको पर्यटन बोर्ड की वेबसाइट www.mpecotourism.org पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करावा सकते हैं। प्रथम चरण में ‘प्रथम आयें प्रथम पायें’ के आधार पर अधिकतम 30 लोगों का पंजीयन होगा।
सतपुड़ा जंगल में पहला शिविर 26 अप्रैल सेAravalli
जैव विविधता और प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर प्रदेश के वनों के लिए अपना समय और ऊर्जा समर्पित करने के इच्छुक सुशिक्षित नागरिकों का पहला शिविर 26 से 30 अप्रैल तक सतपुड़ा के रोमांच से भरपूर सघन वन में होगा। शिविर की विस्तृत जानकारी www.mpecotourism.org एवं दूरभाष क्रमांक-755-2768798 से प्राप्त की जा सकती है। कार्यक्रम में सहभागिता शुल्क 8,000 रुपये प्रति व्यक्ति देय होगा, जिसमें समस्त व्यय सम्मिलित है।
शिविर में वन एवं वन्य-प्राणियों की आधारभूत जानकारी दी जाएगी। शिविर समापन पर नेचर वॉलेन्टियर का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा। वॉलेन्टियर्स का उपयोग जैव विविधता संरक्षण, वन्य-प्राणी गणना एवं समाज में पर्यावरण के प्रति जनचेतना जगाने में किया जाएगा।

You may have missed