November 15, 2024

प्रदेश में भारी बारिश में 4 बहे, 7 बड़े बांध 75 फीसदी भरे

रतलाम,03अगस्त (इ खबरटुडे)। देश के विभिन्न हिस्सों में एक साथ छह सिस्टम सक्रिय होने से प्रदेश में एक बार फिर जोरदार बारिश का दौर शुरू हो गया है।रतलाम शहर में बुधवार सुबह आठ बजे से जोरदार बारिश। कई निचली बस्तियों में पानी भर गया। न्यू रोड स्थित गुजराती स्कूल में पानी भरा। विधर्थियों को दूसरी मंजिल पर शिफ्ट किया। नयापुरा और पोड़वारो का वास में भी कई घरों में पानी घुसा।
मंगलवार को प्रदेश का 90 फीसदी हिस्सा तरबतर हो गया। पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 190 मिमी. बारिश पचमढ़ी में दर्ज की गई। मौसम विज्ञानियों ने अगले दो दिन में सीहोर, होशंगाबाद, रायसेन में भारी से भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है।

महिला स्कूटी सहित बही: बारिश के चलते विदिशा जिले में ट्रैक्टर समेत चार लोग बह गए जिनमें से दो बाहर आ गए। उज्जैन के पांड्याखेड़ी में छत गिरने से दंपती घायल। नागदा में एक युवक बह गया, जबकि नीमच में स्कूटी सहित महिला बह गई।
हरदा में भारी बारिश
बीती रात 10 बजे से हो रही लगातार तेज बारिश के कारण बुधवार सुबह जिले के करीब 200 गांव का संपर्क शहर सीमा एवं जिला मुख्यालय से टूट गया। खिरकिया और टिमरनी की ओर से पुलों के ऊपर से पानी बहने के कारण होशंगाबाद खंडवा मार्ग बंद हो चुका है। रहटगांव सोडलपुर के बीच में बहने वाली हंसावती नदी के पुल के ऊपर से पानी जाने के कारण रोड पूरी तरह से बंद है।

हरदा में सैकड़ों गांव के अंदर बाढ़ का पानी घुस चुका है, हरदा में पानी की पर्याप्त निकासी नहीं होने के कारण बारिश का पानी कुछ बस्तियों में घरों के अंदर तक जा पहुंचा। अभी भी बारिश का दौर जरी है। हरदा में भरी बारिश के चलते कलेक्टर ने स्कूलों की एक दिन की छुट्टी घोषित कर दी है।

देवास जिले में बारिश से लोदरी नदी उफान पर है। नेवरी-हाटपीपल्या मार्ग बुधवार सुबह 9 बजे से बंद हो गया। पुलिया के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई। नदी में जल स्तर लगातार बढ़ रहा है।

You may have missed

This will close in 0 seconds