प्रदेश में किसी को बेघर नहीं रहने दिया जाएगा हर गरीब के लिए मकान बनाया जाएगा -शिवराज
बड़वानी19 फरवरी (इ खबरटुडे)। बड़वानी जिले के सेंधवा में आयोजित विवाह कार्यक्रम में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हिस्सा लिया। उन्होंने इस कार्यक्रम की जमकर तारीफ की और कहा कि मैंने प्रदेश में इससे पहले इतना अच्छा कार्यक्रम नहीं देखा। इसके लिए मैं पशुपालन मंत्री और जिला प्रशासन को बधाई देता हूं।
मैं हर महीने दो बार स्कूल में पढ़ाने जाऊंगा: शिवराज
इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए शिक्षा विभाग से कंधा मिलाकर चलने की बात कही और बोले मैं हर महीने दो बार स्कूल में पढ़ाने जाऊंगा। उनका कहना था कि अब उनके हर कार्यक्रम की शुरुआत पौधारोपण के साथ ही होगी।
उन्होंने सेंधवा नागलवाड़ी खेतिया पानसेमल सहित अन्य पहाड़ी क्षेत्रों में लिफ्ट एरिगेशन से नर्मदा का पानी पहुंचाने की बात भी कही। इसके साथ ही उनका कहना था कि प्रदेश में किसी को बेघर नहीं रहने दिया जाएगा हर गरीब को जमीन दी जाएगी और मकान भी बनाया जाएगा।