प्रदेशभर में फैले पाठको ने भेजी मतदान के बाद सेल्फी – इ खबर टुडे ने इन सेल्फी को दिया जिम्मेदारी की सेल्फी का नाम ,देखिये वीडियो
रतलाम ,29 नवंबर (इ खबरटुडे)।बुधवार को मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में सभी 230 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है और आम जनता अपने वोट के अधिकार का उपयोग करने और अपने इस बड़े कर्तव्य को निभाने के लिए कतारों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते नज़र आई। सोशल मीडिया के इस दौर में लोगों की उत्सुकता कुछ ऐसी थी कि वे वोटिंग के बाद अपनी सेल्फीज और फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे थे । इसी क्रम में इ खबर टुडे ने विशेष अपने पाठको की सेल्फी के लिए नम्बर जारी करते हुए अधिक से अधिक सेल्फी भेजने की अपील की। इन सेल्फी को इ खबर टुडे ने जिम्मेदारी की सेल्फी का नाम दिया।
सोशल मीडया के जरिये इ खबर टुडे का नम्बर जारी होते ही रतलाम जिले सहित पुरे प्रदेशभर से पाठको ने मतदान की जिम्मेदारी निभाते हुए हजारो लोगो ने अपनी सेल्फी भेजी। इन सेल्फी में कई ऐसे मतदाता भी थे,जिन्होंने प्रथम बार अपने मतदान का प्रयोग किया, साथ ही कई ऐसे मतदाता भी थे जिन्होंने ने अपने विवाह के दिन ही मतदान किया। मतदान के अवसर पर इ खबर टुडे अपने यूट्यूब चैनल पर सभी मतदाताओं की सेल्फी का वीडियो जारी किया। जिसे सोशल मीडिया पर काफी बार देखा जा रहा है ।
देखिये वीडियो