प्रत्येक मतदान केंद्र पर अनिवार्यतः किया जायेगा मॉकपोल
रतलाम,30अक्टूबर (इ खबरटुडे)।विधानसभा निर्वाचन 2018 के मतदान दिवस पर मतदान प्रारंभ होने के 1 घण्टे पूर्व मॉकपोल अर्थात् बनावटी मतदान किया जाएगा। मॉकपोल मतदान राजनीतिक अभिकर्ताओं की मौजूदगी में मतदान दल द्वारा किया जाएगा। निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन के उद्देश्य से किए जाने वाले मॉकपोल मतदान दल द्वारा किया जाएगा।
मॉकपोल के लिए पीठासीन अधिकारी सर्वप्रथम सीयू (कंट्रोल यूनिट) के क्लियर बटन को दबायेंगे। सभी अभ्यर्थियों के लिए 0 का प्रदर्शन होगा अर्थात् मशीन में किसी प्रकार का मत दर्ज नहीं है, यह बताया जाएगा। वीवीपेट के खाली कंपार्टमेंट को दिखाया जाएगा। मतदान अभिकर्ता अपनी पसंद के अनुसार बटन दबाएगा।
सभी नीले बटन कम से कम एक बार दबाये जायेंगे। इस प्रक्रिया में कम से कम 50 मत डाले जायेंगे। इसके पश्चात् सीयू के क्लॉज बटन को दबाया जाएगा जिससे परिणाम प्रदर्शित होगा। सीयू के परिणाम तथा वीवीपेट पेपर स्लिप की तुलना करने के पश्चात सीयू के क्लियर बटन को दबाना होगा। वीवीपैट पेपर स्लिप कम्पार्टमेंट को खाली किया जाएगा। वीवीपेट पेपर स्लिप के पृष्ठ भाग में “मॉकपोल पेपर स्लिप” का स्टाम्प लगाया जाएगा। स्टाम्प लगे सभी स्लिप को विशेष काले लिफाफे में रखकर मुहरबंद करेंगे।
लिफाफे पर पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अभिकर्ता के हस्ताक्षर होंगे। लिफाफे के ऊपर मतदान केन्द्र का नाम व क्रमांक विधानसभा क्षेत्र का नाम व क्रमांक, मतदान की तिथि के साथ “मॉकपोल की वीवीपैट पेपर स्लिप” लिखी जाकर लिफाफे को विशेष प्लास्टिक बक्से में रखेंगे। इसे पिंक पेपर सील द्वारा मुहरबंद किया जाएगा। पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अभिकर्ता स्लिप पर हस्ताक्षर करेंगे। प्लास्टिक बक्से पर मतदान केन्द्र का नाम व क्रमांक, विधानसभा क्षेत्र का नाम व क्रमांक, मतदान की तिथि अंकित होगी। मॉकपोल सर्टिफिकेट पर हस्ताक्षर होंगे। सीयू, वीवीपैट डॉप बॉक्स को मोहर बंद किया जाएगा। इसके पश्चात् मतदान प्रक्रिया प्रारंभ होगी।