प्रतिबन्ध के बावजूद मस्जिद में नमाज पढते छ: लोगों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज
रतलाम,25 अप्रैल (इ खबरटुडे)। कोरोना संकट के चलते पूरे जिले में लॉकडाउन के आदेश है और सभी धर्मस्थलों को बन्द कर दिया गया है,इसके बावजूद कुछ लोग इसे मानने को तैयार नहीं है। शुक्रवार को जिले के पिपलौदा में पुलिस ने मस्जिद में नमाज पढते छ: लोगों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार,पिपलौदा पुलिस को सूचना मिली थी कि पिपलौदा की तुर्कवाडी मस्जिद में कुछ लोग प्रतिबन्ध के बावजूद दोपहर की नमाज पढ रहे हैैं। सूचना मिलने पर पुलिस बल ने मौके पर पंहुच कर नमाज पढ रहे छ: व्यक्तियों को पकडा। पिपलौदा पुलिस ने आरोपी शकील एहमद पिता वकील खान,मो.हुसैन मंसूरी पिता कालू मंसूरी,मो.उमर पिता शब्बीर शाह,जाहिद मंसूरी पिता गफूर खान,भूरे खान पिता अब्दुल रशीद और हबीब खान पिता आलम खान के विरुद्ध धारा 144 के उल्लंघन का आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।