January 22, 2025

पौने चार लाख का चोरी का माल बरामद

psstation

रतलाम,२५ अप्रैल(इ खबरटुडे)। शहर की स्टेशनरोड पुलिस ने सैलाना बस स्टैण्ड स्थित एक कबाडा दुकान से करीब पौने चार लाख रुपए मूल्य का चोरी का माल बरामद किया है। इस सिलसिले में पुलिस ने दुकान संचालक को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने कंट्रोलरुम पर आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि मुखबिर से मिली एक सूचना के आधार पर पुलिस ने सैलाना बस स्टैण्ड स्थित एक कबाडा दुकान पर छापा मारा। छापे के दौरान पुलिस को यहां से २७ विद्युत मोटरें और १८ लोहे के जीआई पाईप बरामद हुए। जब दुकान संचालक कय्यूम पिता हाजी गबरु मंसूरी ५८ नि.जवाहर नगर से इन मोटरें के सम्बन्ध में पूछताछ की गई तो वह संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया। पुलिस को आशंका है कि बरामद की गई विद्युत मोटरें और लोहे के पाईप चोरी के है। पुलिस ने कय्यूम मंसूरी को गिरफ्तार कर लिया है।

You may have missed