पोल शिफ्टिंग और अतिक्रमण हटाये – कलेक्टर
फोरलेन ब्रिज एरिया का अवलोकन
रतलाम, 28 मार्च (इ खबरटुडे)।कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने आज एसडीएम शहर कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग और विद्युत विभाग रतलाम शहर के साथ सालाखेड़ी फोरलेन रोड़ पर स्थित ब्रिज के आसपास के क्षेत्र का अवलोकन किया। ब्रिज के दोनांे और निचे से बनने वाले सर्विस एवं अप्रोच रोड़ के मार्ग में बाधक बन रहे अतिक्रमणों को हटाने के निर्देश दिये।उन्होने शासकीय जमीन पर अतिक्रमण के फलस्वरूप मार्ग निर्माण मंे बाधक बनने वाले विद्युत खम्बों को नपती के बाद नियत स्थल पर षिफ्ट करने को निर्देशित किया। कलेक्टर ने सालाखेड़ी फोरलेन रोड़ के किनारे निर्मित की गई नालियों के पहले लगे सभी खम्बों को भी नाली के उस पार षिफ्ट करने के निर्देष दिये। उन्होने ब्रिज के नीचे किये गये पौध रोपण कार्य का भी अवलोकन किया।
कलेक्टर ने पौधों शतप्रतिषत उत्तरजीविता सुनिष्चित करने के लिये उनके आसपास थाला बनाने के लिये वन विभाग को निर्देशित किया हैं। उन्होने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को समुचित देखरेख करने को भी कहा है। कलेक्टर ने फव्वारा चैक का भी अवलोकन किया एवं आवष्यक निर्देष दिये।