January 25, 2025

पोंटी चड्ढा का बेटा मनप्रीत दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, फुगेट भागने की तैयारी में था

manpreetarrestdelhinews

नई दिल्ली,13 जून (इ खबरटुडे)। दिल्ली पुलिस इकोनॉमिक अफेंसिव विंग ने मनप्रीत सिंह चड्ढा उर्फ मोंटी चड्ढा को धोखाधड़ी के मामलों में गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी बुधवार रात को दिल्ली एयर पोर्ट पर हुई है। बता दें कि मनप्रीत सिंह चड्ढा शराब कारोबारी मरहूम पोंटी चड्ढा का बेटा है।

समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, ईओडब्‍ल्‍यू ने मनप्रीत को बुधवार की रात नई दिल्‍ली के इंदिरा गाधी हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया है। धोखाधड़ी के मामले में आरोपी वह फुकेट (विदेश) भागने की तैयारी में था। खुफिया जानकारी के आधार पर पहले ही पुलिस अलर्ट पर थी। इससे पहले कि वह भागने में सफल हो पाता उसे दिल्ली पुलिस ने इंदिरा गांधी इंटनेशनल एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपित मनप्रीत के खिलाफ कई लोगों शिकायत दी थी कि उसने कई निर्माण कंपनियां बनाकर लोगों से पैसे लिए और फ्लैट देने का वादा किया, लेकिन उसका वादा झूठा निकला। बताया जा रहा है कि दिल्ली से सटे गाजियाबाद और नोएडा में निवेशकों को कुछ महीने में फ्लैट देने का वादा किया था, लेकिन सालों बीतने के बाद न तो फ्लैट दे पाया और न ही पैसे दे रहा था।

बड़ी संख्या में निवेशकों ने दर्ज शिकायत में मनप्रीत चड्ढा पर करीब 100 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। लोगों का कहना है कि 11 साल के बाद भी उन्‍हें प्लॉट नहीं मिले हैं। 2012 में पिता पॉन्‍टी चड्ढा और चाचा हरदीप की आपसी गोलीबारी में हुई मौत के बाद मनप्रीत चड्ढा ने कारोबार की जिम्मेदारी संभाली थी।

You may have missed