पेरोल पर आए कैदी की इलाज के दौरान रतलाम जिला अस्पताल में मौत
भैरुगढ़ जेल में हत्या के मामले में सजा काट रहा था
रतलाम ,06अप्रैल (इ खबरटुडे)।उज्जैन के भैरुगढ़ जेल में हत्या के मामले में सजा काट रहे एक व्यक्ति की पैरोल अवधि में इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। दो सप्ताह पहले वह पेरोल पर आया था और वह जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था।
जानकारी के अनुसार नवम्बर 2005 में जिले के रावटी थाना क्षेत्र के ग्राम मलवासी में जमीन विवाद में दो पक्षो में खूनी संघर्ष हुआ था। इसमें तीन लोगों की हत्या कर दी गई थी । इस मामले में पुलिस ने बाबूलाल पिता नंदाजी गुर्जर उसके पुत्र राकेश, भाई शांतिलाल, जमनालाल, गणेश, दिलीप आदि के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। न्यायालय ने सभी आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।
तभी से बाबूलाल व अन्य अभियुक्त भेरूगढ़ जेल में सजा काट रहे है। बाबूलाल 23 मार्च 2017 को करीम करीब 15 दिन की पैरोल पर छूट कर आया था। बाबूलाल की बुधवार दोपहर अचानक तबीयत बिगड़ गई । उसे जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया था जहां उसने देर रात दम तोड़ दिया।गुरुवार सुबह उसके शव का पोस्टमार्टम मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारियों की देखरेख में करवाया गया स्टेशन और पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।