पेट्रोल-डीजल के लगातार पांचवें दिन बढ़े दाम
नई दिल्ली,11 जून (इ खबर टुडे)। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार पांचवें दिन गुरुवार को तेजी आई है। दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमत में 60-60 पैसे का इजाफा हुआ। देश की राजधानी में अब पेट्रोल 74 रुपए लीटर और डीजल 72.22 रुपए लीटर बिक रहा है।
मुंबई में गुरुवार को पेट्रोल के दाम में 58 पैसे की वृद्धि हुई और यह 80.98 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है जबकि डीजल 57 पैसे की बढ़त के साथ 70.92 रुपए लीटर मिल रहा है। चेन्नई में गुरुवार को पेट्रोल 53 पैसे की बढ़त के साथ 77.96 रुपए लीटर और डीजल 53 पैसों की बढ़त के साथ 70.64 रुपए लीटर बिक रहा है। कोलकाता में भी पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े और यह क्रमश: 75.94 रुपए और 68.17 रुपए लीटर बिक रहा है।
तेल कंपनियों ने 82 दिनों तक पेट्रोल-डीजल के भाव की समीक्षा स्थगित रखी थी। इसे रविवार से फिर शुरू किया गया है। यदि इन पांच दिनों की बात की जाए तो पेट्रोल की कीमत में 2.74 रुपए इजाफा हुआ है जबकि डीजल का भाव 2.83 रुपए प्रति लीटर बढ़ गया है।
5 रुपए लीटर तक बढ़ सकती है कीमतें :
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में पिछले पांच दिनों से लगातार वृद्धि हो रही है और यह अगले कई दिनों तक जारी रहने का अनुमान है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमत बढ़ने लगी है और माना जा रहा है कि यह 5 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ सकता है।
पहले भारत में सरकार की तरफ से इस पर सब्सिडी दी जाती थी लेकिन जून 2017 में सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को अंतरराष्ट्रीय बाजार से जोड़ने का फैसला किया था। पिछले कुछ समय से पेट्रोल और डीजल की कीमतों की रोज समीक्षा की जाती है।