January 22, 2025

पेटलावद में हार्टिकल्चर हब बनेगा

106 करोड़ के विकास कार्य स्वीकृत 34 हजार से अधिक हितग्राहियों को 42 करोड़ की सहायता

भोपाल  अगस्त 28(इ खबरटुडे)।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने झाबुआ जिले के पेटलावद में हार्टिकल्चर हब बनाने की घोषणा की। वे आज यहाँ पर आयोजित अंत्योदय मेले को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में श्रम मंत्री अंतर सिंह आर्य भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की कारगर पहल की जा रही है। भोपाल में शीघ्र ही महिला स्व-सहायता समूहों का सम्मेलन बुलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में महिलाओं का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें नि:शुल्क ईलाज भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। श्री चौहान ने बताया कि प्रदेश के गरीबों को आवासीय जमीन का हक देने के लिये कानून बनाया जायेगा, जो देश का अपनी तरह का पहला कानून होगा। उन्होंने प्रदेश के युवाओं द्वारा अखिल भारतीय प्रतियोगी परीक्षाओं में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि युवा आगे बढ़े, पढ़े-लिखें, राज्य शासन उन्हें पूरी मदद देगा। उन्होंने पूर्व सांसद स्वर्गीय दिलीप सिंह भूरिया का स्मरण करते हुए कहा कि वे समाज सुधारक और नशामुक्ति के पक्षधर थे। श्री चौहान ने कहा कि उनके सपनों को जिले में साकार किया जायेगा।

कार्यक्रम में विधायक निर्मला भूरिया ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को रक्षा-सूत्र बाँधा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पेटलावद में 106 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को स्वीकृति दी। उन्होंने पेटलावद तक नर्मदा का पानी पहुँचाने के लिये सर्वे करवाने, नगर पंचायत की पेयजल योजना के लिये 34 करोड़ रुपये स्वीकृत करने, सर्वसुविधायुक्त बस स्टेण्ड बनाने, भाभरापाड़ा में माही नदी पर घाट बनाने और पेटलावद में सभागृह बनाने की घोषणा की। उन्होंने रामा में आईटीआई का भी शुभारंभ किया और पेटलावद के जामली तथा रामा के ग्राम छापरी में खेल मैदान और पेटलावद बालिका छात्रावास का भूमि-पूजन किया। इसके साथ ही 34 हजार 444 हितग्राही को विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की 42 करोड़ 12 लाख रुपये की मदद वितरित की।

You may have missed