December 24, 2024

पूर्व रक्षा मंत्री जसवंत सिंह का निधन, PM मोदी ने जताया दुख

jaswant_singh27

नई दिल्ली,27 सितंबर(इ खबर टुडे )।पूर्व रक्षा मंत्री और भाजपा नेता जसवंत सिंह का आज सुबह निधन हो गया है। वे 82 साल के थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनके निधन पर शोक जताया है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें याद करते हुए कहा, ‘जसवंत सिंह जी ने पहले एक सैनिक के रूप में देश की सेवा की, फिर राजनीति के साथ लंबे वक्‍त तक जुड़े रहकर। अटल जी की सरकार में, उन्‍होंने महत्‍वपूर्ण विभाग संभाले और वित्‍त, रक्षा तथा विदेश मामलों के क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ी। उनके निधन से दुखी हूं।

उन्‍हें राजनीति और समाज के विषयों पर अनूठे नजरिए के लिए याद किया जाएगा। उन्‍होंने बीजेपी को मजबूत करने में भी योगदान दिया। मैं हमेशा हम दोनों के बीच हुई बातचीत याद रखूंगा।

जसवंत सिंह 1980 में पहली बार राज्यसभा के लिए चुने गए। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्‍व वाली सरकार में उन्‍होंने 1996 से 2004 के बीच रक्षा, विदेश और वित्‍त जैसे मंत्रालयों का जिम्‍मा संभाला। 1998 में वाजपेयी सरकार में उन्हें विदेश मंत्री बनाया गया। 2000 में उन्होंने भारत के रक्षामंत्री का कार्यभार संभाला। साल 2002 में यशवंत सिन्हा के स्थान पर उन्हें वित्तमंत्री बनाया गया। वे चार बार लोकसभा और पांच बार राज्यसभा के सदस्य रहे।

पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की अपनी किताब में तारीफ करने पर भाजपा ने उन्हें 19 अगस्त 2009 को पार्टी ने निष्कासित कर दिया था। उन्हें बाद में वापस पार्टी में शामिल कर लिया गया। 2014 आम चुनावों में बाड़मेर-जेसलमेर लोकसभा सीट से टिकट नहीं मिलने पर वे निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव में खड़े हुए और इसके चलते पार्टी ने उन्हें फिर निष्कासित किया था।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds