January 23, 2025

पुलिस द्वारा रिमांड नहीं मांगे जाने पर न्यायालय में वकीलों का धरना जारी : देखिये लाइव वीडियो

rtm26

रतलाम 26 सितंबर,(इ खबर टुडे )। 14 वर्षीय बालिका के साथ हुए गैंगरेप के मामले में पुलिस द्वारा आरोपियों का रिमांड नहीं मांगे जाने पर वकील आक्रोशित हो उठे और उन्होंने न्यायालय में धरना प्रारंभ कर दिया। समाचार लिखे जाने तक जिला न्यायालय के द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश साबिर अहमद खान के न्यायालय में वकील धरने पर बैठे हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि बालिका के साथ हुए गैंगरेप के आरोपियों को आज शाम न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था जहां पर न्यायालय द्वारा दोनों आरोपियों को न्यायिक निरोध में जेल भेजे जाने का आदेश प्रदान कर दिया गया। जैसे ही इस बात की जानकारी अभिभाषको को मिली अभिभाषक उत्तेजित हो गए।

वकीलों का कहना था कि पुलिस ने आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेने की मांग ही न्यायालय से नहीं की इसके परिणाम स्वरूप न्यायालय ने आरोपियों को सीधे न्यायिक निरोध में भेजने का आदेश दे दिया ।

देखिये लाइव वीडियो

पुलिस के कार्यवाही से आक्रोशित अभिभाषक न्यायालय कक्ष में धरने पर बैठ गए। उनकी मांग है कि आरोपियों को पहले पुलिस रिमांड पर दिया जाना चाहिए ताकि उनसे गैंगरेप के संबंध में साक्ष्य एकत्रित किए जा सके । वकीलों का धरना इस वक्त जारी है। पूरा न्यायालय कक्ष वकीलों से भरा हुआ है और वकील मांग कर रहे हैं कि आरोपियों की न्यायिक हिरासत का आदेश रद्द कर उन्हें पुलिस हिरासत में भेजा जाए । वकीलों के धरने को देखते हुए न्यायालय परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। तमाम मीडिया कर्मी भी न्यायालय में पहुंच चुके हैं।

You may have missed