December 23, 2024

पुलगांव: सेना के सबसे बड़े हथियार डिपो में भीषण आग, 20 की मौत,

nagooor
एक बजे मौके पर पहुंचेंगे रक्षा मंत्री
 
नागपुर,31मई (इ खबरटुडे)। महाराष्ट्र में नागपुर के पुलगांव स्थित सेना के सबसे बड़े हथियार डिपो में आग लगने से दो अधिकारियों और 18 जवानों की मौत हो गई. आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन बीच-बीच में हो रहे धमाकों की वजह से ऑपरेशन में परेशानी आ रही है. एहतियातन आसपास के 3 गांवों को खाली करा दिया गया है. इस मामले में रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने सेना से रिपोर्ट मांगी है.

बताया जा रहा है कि आयुध डिपो में आग देर रात करीब डेढ़ बजे लगी. आग पर काबू पाने के लिए तुरंत कोशिशें शुरू कर दी गईं. आग सेना के डंपिंग यार्ड में लगी थी, जो देखते ही देखते भयंकर हो गई. आग पर किसी तरह काबू पाया गया लेकिन बीच-बीच में होने वाले धमाकों की वजह से फिर आग भड़क उठी.
चार अधिकारी घायल, एक की हालत गंभीर 
आग में झुलसने से सेना के चार अधिकारी घायल भी हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से झुलसे डिप्टी कमांडेंट को आईसीयू में भर्ती कराया गया है.
घटना की जांच के लिए SIT 
आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जा रहा है.
खाली कराए गए तीन गांव
सेना के हथियार डिपो में आग लगने की घटना के बाद आस-पास के तीन गांवों के खाली करा दिया गया है. इनके अलावा बाकी गांवों के लोगों को भी सुरक्षित स्थानों में भेजा जा रहा है. डिपो में लगातार धमाके की आवाजें सुनी जा रही हैं. आग बुझाने के लिए पास के गांवों से टैंकर लाए जा रहे हैं.
घटनास्थल का दौरा करेंगे रक्षा मंत्री
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर पुलगांव स्थित डिपो का दौरा करेंगे. इस दौरान वह मामले की जांच को लेकर भी दिशा निर्देश तय करेंगे. उन्होंने घटना को लेकर संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है. पर्रिकर दोपहर करीब एक बजे घटनास्थल पहुंचेंगे.
10 हजार एकड़ में फैला है डिपो 
पुलगांव हथियार डिपो करीब 10 हजार एकड़ एरिया में फैला है. फैक्ट्रियों में बनाए जाने वाले हर तरह के हथियार और गोला बारूद पहले यहां आते हैं उसके बाद दूसरे डिपो में सप्लाई की जाती है. सूत्रों के मुताबिक, जहां आग लगी है इस एरिया में एंटी-टैंकर माइंस बिछाई हुई हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा- ‘हथियार डिपो में आग की खबर से आहत हूं. पीड़ित परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. मैंने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को घटनास्थल का जायजा लेने को कहा है.’

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds