November 24, 2024

पुरस्कृत की जावेगी उत्कृष्ट कार्य करने वाली समितियां

अजजा छात्रावास-आश्रम पालक समितियांें की एक दिवसीय कार्यशाला,प्रशिक्षण सम्पन्न

रतलाम 21 अक्टूबर  (इ खबरटुडे)। अनुसूचित जनजाति छात्रावास आश्रमों मंें गठित पालक समितियों के अध्यक्ष,उपाध्यक्षों की एक दिवसीय कार्यशाला, प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर डॉ. संजय गोयल ने विश्वास जताया कि समितियां अपने उत्तरदायित्वों का भलीभॉति निर्वहन करते हुए शासकीय धन राशि का शत प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित करेगी। उल्लेखनीय है कि आदिमजाति कल्याण विभाग मध्यप्रदेश शासन के नवीन प्रावधानों के अनुसार छात्रावास, आश्रमों की पालक समितियों को सामग्री क्रय सम्बन्धी अधिकार प्रदान किये गए है।

प्रशिक्षण सह कार्यशाला में कलेक्टर डॉ. गोयल ने पालक समितियों के उपस्थित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्षों से नवीन प्रावधानों के फायदों के बारे में पूछा। उनकी समस्याओं के रूबरू हुए एवं अपेक्षा जताई की कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के द्वारा लोक कल्याण के लिए उठाये जा रहे कदमों के अपेक्षित परिणाम प्राप्त करने में सभी का सहयोग मिलेगा। इसके पूर्व सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती मधु गुप्ता द्वारा कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया।
कलेक्टर डॉ. गोयल ने छात्रावास, आश्रमों में रहने वाले विद्यार्थियों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के लिए रोस्टर बनाने के निर्देश सहायक आयुक्त को दिये। रोस्टर अनुसार जिले के चिकित्सकों द्वारा समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। कार्यशाला में पावर पाइंट प्रेजेन्टेशन के द्वारा छात्रावासों एवं आश्रमों में होने वाली व्यवस्थाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए शासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों से अवगत कराया गया। कार्यशाला में सभी छात्रावासों आश्रमों की पालक समितियां के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं छात्रावास अधीक्षक उपस्थित थे।

You may have missed