January 22, 2025

पीएम मोदी बेअर ग्रिल्स के साथ मेन वर्सेस वाइल्ड में,कुछ ही घंटों में पूरी दुनिया में वायरल हुआ प्रमोशनल विडीयो(देखें विडीयो)

modi gryls

नई दिल्ली,29 जुलाई (इ खबरटुडे)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर वक्त कुछ नया करते है। इस बार उन्होने डिस्कवरी चैनल के प्रसिध्द कार्यक्रम मेन वर्सेस वाईल्ड से दुनियाभर में प्रसिध्द हो चुके बेअर ग्रिल्स के साथ एपिसोड बनाकर पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है। पीएम मोदी और बेअर ग्रिल्स का यह प्रमोशनल विडीयो कुछ ही घंटों में पूरी दुनिया में वायरल हो चुका है।
उल्लेखनीय है कि सर्वाइवल एक्सपर्ट बेअर ग्रिल्स का अद्भूत कार्यक्रम मेन वर्सेस वाइल्ड पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है और दुनिया भर की भाषाओं में इसका अनुवाद होता है। बेअर ग्रिल्स दुनियाभर के बेहद दुर्गम इलाकों में जाकर सर्वाईवल के तरीके बताते है। भारत समेत पूरी दुनिया के लोग सोच भी नहीं सकते थे कि प्रधानमंत्री मोदी, बेअर ग्रिल्स के साथ मेन वर्सेस वाईल्ड कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

लेकिन पीएम मोदी ने यह कारनामा कर दिखाया है। डिस्कवरी चैनल पर प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम का प्रमोशनल विडीयो सोमवार को सायबर स्पेस पर अपलोड हुआ और देखते ही देखते पूरी दुनिया में वायरल हो गया। 45 सेकंड के इस प्रमोशनल विडीयो में पीएम मोदी भारत के घने जंगलों में बेअर ग्रिल्स का स्वागत कर रहे है और बेअर ग्रिल्स के साथ जंगल के दुर्गम इलाकों में घूम रहे है।
पीएम मोदी और बेअर ग्रिल्स के इस विडीयो को दुनिया भर में पसंद किया जा रहा है और इस पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे है। एक यूजर ने लिखा कि इस विडीयो के कारण डिस्कवरी चैनल के शेयरों में भारी इजाफा हुआ है। वहीं एक यूजर ने लिखा है कि इस विडीयो के कारण डिस्कवरी चैनल की टीआरपी आसमान पर पंहुच गई हैं। एक यूजर ने लिखा है कि बेअर ग्रिल्स मोदी भक्त है।
डिस्कवरी चैनल पर यह प्रोग्राम 12 अगस्त को प्रसारित होगा।

You may have missed