January 23, 2025

पीएम नरेंद्र मोदी का कांग्रेस पर अटैक, सत्ता बचाने के लिए देश को बना दिया था जेलखाना

sansad

नई दिल्ली,25जून (इ खबर टुडे)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए विपक्ष पर निशाना साधा। पीएम ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को भारत रत्न देने के फैसले का जिक्र करते हुए विपक्ष के उस आरोपों पर भी पलटवार किया जिसमें कहा गया था कि पहले की सरकारों के योगदान को उन्होंने नकार दिया है।

पीएम ने आगे तंज कसते हुए कहा, ‘कल सदन में नारे लगाए जा रहे थे और आज 25 जून है।’ उन्होंने कहा कि कई लोगों को तो जानकारी भी नहीं है कि 25 जून को क्या हुआ था, अगल-बगल पूछना पड़ता है। उन्होंने कहा कि ऐसे में यह याद दिलाना जरूरी है कि 25 जून की रात देश की आत्मा को कुचल दिया गया था।
पीएम ने आगे कहा, ‘भारत में लोकतंत्र संविधान के पन्नों से पैदा नहीं हुआ है,

भारत में लोकतंत्र सदियों से हमारी आत्मा है। उस आत्मा को कुचल दिया गया था, मीडिया को दबोच लिया गया था। देश के महापुरुषों को सलाखों के पीछे बंद कर दिया गया था। देश को जेलखाना बना दिया गया था और सिर्फ इसलिए कि किसी की सत्ता न चली जाए।’ उन्होंने कहा कि न्यायपालिका का फैसला था, कोर्ट का अनादर कैसे होता है, उसका वह जीता-जागता उदाहरण है। पीएम ने कहा कि आज हमें लोकतंत्र के प्रति फिर एक बार अपना संकल्प समर्पित करना होगा। उस समय जो भी इस पाप के भागीदार थे, ये दाग कभी मिटने वाला नहीं है। इसका स्मरण करना भी जरूरी है, ताकि फिर कोई पैदा न हो जिसे इस रास्ते पर जाने की इच्छा हो जाए। उन्होंने कहा कि यह किसी को भला-बुरा कहने के लिए नहीं है।

You may have missed