mainब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

पीएम आवास व कोचा तालाब घोटाले में शामिल अरूण ओझा का एक दिवस का ओर बढ़ा पुलिस रिमांड

रतलाम,04 सितम्बर (इ खबरटुडे)। थाना नामली रतलाम में प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्‍टाचार व अनियमिता का आपराधिक प्रकरण 5 नवंबर 2019 को तथा इसी प्रकार कोचा तालाब के निर्माण में भ्रष्‍टाचार व अनियमिता के संबंध में दिनांक 04 जनवरी 2020 आपराधिक प्रकरण दर्ज हुये थे।

उप.संचालक अभियोजन सुशील कुमार जैन ने बताया की मामले फरार चल रहे आरोपी तत्‍कालीन सीएमओ नगर परिषद नामली अरूण ओझा पिता भेरू लाल ओझा उम्र 57 वर्ष निवासी जवाहर नगर रतलाम दिनांक 31अगस्त को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया और01सितम्बर को न्यायालय विशेष न्यायाधीश (अंतर्गत भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988) रतलाम, के समक्ष प्रस्‍तुत कर कुल 4 दिन दिनांक 04.सितम्बर तक का पुलिस रिमांड प्राप्‍त किया गया था।

04सितम्बर को अभियुक्‍त को न्‍यायालय में प्रस्‍तुत कर पुन: एक दिवस का पुलिस रिमांड इस आधार पर चाहा गया कि अभियुक्‍त से प्रकरणों से संबंधित दस्‍तावेज बरामद करना है । न्‍यायालय द्वारा प्रकरणों से संबंधी प्रस्तुत केस डायरियों का अवलोकन एवं अभियोजन एवं पुलिस के निवेदन व आरोपी द्वारा दी गई जानकारी को मद्देनजर रखते हुये अभियुक्‍त अरूण ओझा को 05सितम्बर तक पुलिस रिमांड पर सौंपा गया।

Related Articles

Back to top button