January 23, 2025

पिपलौदा में दिया गया मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम 2019 के प्रथम चरण का प्रशिक्षण

WhatsApp Image 2018-06-19 at 7.09.13 PM

रतलाम,29 जुलाई (इ खबरटुडे)। मप्र शासन आयुष विभाग मंत्रालय भोपाल के निर्देशानुसार मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम 2019 हेतु जिलाधीश महोदय के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला आयुष अधिकारी, जिला महिला एवम बाल विकास अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी के संयुक्त समन्वय से जिले के मलेरिया प्रभावित विकासखंड कुल 17 ग्रामों की कुल जनसंख्या लगभग 30000 में मलेरिया रोग की रोकथाम हेतु प्रथम चरण हेतु होम्योपैथी औषधि “मलेरिया ऑफ 200” का वितरण किया गया है।दो चरणों मे होने वाले इस कार्यक्रम के प्रथम चरण में 03अगस्त,10 अगस्त व 17 अगस्त 2019को रोग प्रभावित क्षेत्र के प्रत्येक परिवार के प्रत्येक व्यक्ति को होम्योपैथी रोग प्रतिरोधक औषधि की एक एक खुराक (6-6 गोलियाँ ) खिलाई जाएगी!

इस हेतु आज पिपलौदा विकास खण्ड पर ए.एन.एम,एम पी डब्ल्यू, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रशिक्षण देकर औषधि वितरण की गई ।

यह प्रशिक्षण सहायक नोडल अधिकारी डॉ अंकित विजियावत द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में ,जिला आयुष अधिकारी डॉ बलराज सिंह चौहान, बी एम ओ डॉ आर. सी. वर्मा, नोडल अधिकारी डॉ इंतेखाब मंसूरी ,डॉ सुरेश ठाकुर,डॉ वर्षा राठौर, , बी.पी.एम.आज़ाद पाटीदार, एम.टी.एस. अशोक पोरवाल उपस्थित थे आयुष विभाग से अनिल मेहता,अशोक शर्मा,कविता चौहान ,सुनील भदौरिया,गिरधारीलाल कुमावत, ने सेवाएँ प्रदान की। यह जानकारी कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ इंतेख़ाब मंसूरी द्वारा दी गई है।

You may have missed