mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

पिकअप वाहन और ट्रक की भिड़ंत, पुलिस का वाहन भी क्षतिग्रस्त

जावरा/रतलाम,28 जनवरी (इ खबरटुडे)। जावरा-ताल के बीच हाटपिपलिया चौकी क्षेत्र में सोमवार सुबह-सुबह एक पिकअप वाहन और ट्रक में भिड़ंत हो गई । इसी हादसे के दौरान हाटपिपलिया चौकी पुलिस का चारपहिया वाहन भी पिकअप से जा भिड़ा । हादसे में पिकअप पलटने से गोवंश के मरने ,सवार दो लोगों के घायल होने व दो पुलिसवालों को भी चोटें आने की सूचना मिली है।हादसे में पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ है

दुर्घटना आज सुबह करीब 6:00 बजे जावरा ताल रोड पर दुधाखेड़ी के समीप हुई।सूत्रों के अनुसार एक पिकअप वाहन में मवेशी भरे होकर ताल रोड पर जा रहा था। जावरा दुधाखेड़ी रोड पर पिकअप चालक ने एक कंटेनर को ओवरटेक करना चाहा।तभी सामने से आ रहे ट्रक से पिकअप जा टकराई ।

इसी के साथ पीछे आ रही पुलिस वाहन भी पिकअप से जा टकराया ।पिकअप में ले जा रहे तीन मवेशियो की घटना स्थल पर ही दर्दनांक मौत हो गई। हादसे में पिकअप में सवार दो लोग जख्मी हो गए ।जिन्हें एंबुलेंस द्वारा जावरा अस्पताल भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस कर्मियों को भी चोट आई हैं ।

Back to top button