January 23, 2025

पाक को दोहरा जवाब: 2 आतंकी ढेर, फायरिंग का भी मुंहतोड़ जवाब

indin-army

श्रीनगर,01जून(इ खबरटुडे)। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में एक मकान में मौजूद दो आतंकवादी सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए हैं। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि इलाके में सुरक्षा बलों का अभियान अभी जारी है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद गुरुवार (एक जून) तड़के करीब 3:30 बजे सोपोर के नाटीपोरा इलाके में सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया.उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान दोनों आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के त्वरित अभियान में उन दो आतंकवादियों की पहचान कर ली गई जिन्होंने बुधवार (31 मई) को सोपोर में सुरक्षाबल पर ग्रेनेड फेंकने में मदद की थी, जिसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.प्रवक्ता ने बताया, “केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 92, 177 और 179 बटालियन के साथ 22 राष्ट्रीय राइफल्स के संयुक्त अभियान में दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया.

You may have missed