November 15, 2024

पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, पाक रेंजर्स की फायरिंग में बीएसएफ का एक जवान शहीद

चार दिनों में यह दूसरा जवान शहीद

जम्मू24 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। जम्मू के आरएसपुरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से हुई गोलाबारी में बीएसएफ का जवान शहीद हो गया. चार दिनों में यह दूसरा जवान शहीद हुआ है. हरियाणा के कुरुक्षेत्र के पिहोवा के रहने वाले सुशील कुमार को रविवार रात पाक फायरिंग में स्पिलनटर गर्दन पर लग गई. बीएसएफ के हेड कांस्टेबल को स्पिलनटर तब लगी जब वह पाकिस्तानी फायरिंग का जवाब दे रहे थे.

इसके बाद सुशील को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. पाकिस्तान की ओर से हुई गोलाबारी में दो महिलाओं सहित एक आदमी घायल हुआ. तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल हुए तीनों नागरिकों की हालत बेहतर है.

गुरनाम का आरएसपुरा के उनके गांव में आज अंतिम संस्कार होगा

पाकिस्तान की इस हरकत का बीएसएफ ने माकूल जबाब दिया है. इससे पाकिस्तान की ओर काफी नुकसान होने की खबर है. इससे पहले 20 अक्टूबर को पाकिस्तानी रेंजर्स ने स्नाइपर रायफल्स से हीरानागर सेक्टर में तैनात गुरनाम पर फायर किया, जिससे गुरनाम गंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में 22 अक्टूबर की रात अस्पताल में गुरनाम की मौत हो गई. शहीद हुए गुरनाम का आरएसपुरा के उनके गांव में आज अंतिम संस्कार होगा.

 

बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा, “पाकिस्तानी रेंजर्स ने सबसे पहले शाम छह बजकर 20 मिनट पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की और रात नौ बजकर 45 मिनट पर हमारे ठिकानों पर 82 एमएम के कुछ मोर्टार गोले भी दागे गए.” उन्होंने बताया कि पाकिस्तान रेंजर्स ने सेक्टर के अब्दुलियान और कोरोताना खुर्द इलाके में मोर्टार से गोले दागे. इससे पहले रविवार शाम को पाकिस्तान ने आईबी पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. पाकिस्तानी रेंजर्स ने भारतीय चौकियों को निशाना बनाने के लिए छोटे हथियारों से गोलीबारी की जिसका बीएसएफ ने जवाब नहीं दिया.

बीएसएफ के किसी भी जवान को निशाना बनाने पर उसे खतरनाक परिणाम भुगतना पड़ेगा-अरुण कुमार
संघर्षविराम के उल्लंघन से कुछ ही घंटे पहले बीएसएफ के अतिरिक्त महानिदेशक अरुण कुमार ने पाकिस्तान को आगाह करते हुए कहा था कि बीएसएफ के किसी भी जवान को निशाना बनाने पर उसे खतरनाक परिणाम भुगतना पड़ेगा. बीएसएफ ने दो दिन पहले दावा किया था कि बीएसएफ के एक कांस्टेबल को गोली मारने के बाद जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी रेंजर्स के सात जवानों को मार दिया गया.

बीएसएफ के अतिरिक्त महानिदेशक अरुण कुमार ने बीएसएफ के जवान गुरनाम सिंह के शव पर पुष्पचक्र अर्पित करने के बाद यह टिप्पणी की. सिंह शुक्रवार को कठुआ सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर्स की गोलीबारी में घायल हो गए थे और रविवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया. कुमार ने कहा, “अगर वे कुछ भी करने की कोशिश करते हैं तो उन्हें माकूल जवाब दिया जाएगा.हम इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं.”

You may have missed