January 11, 2025

पाकिस्तान के सिंध में रमजान के मौके पर बिक रहे हैं ‘ऊँ’ लिखे हुए जूते

om shoo
कराची,20जून(इ खबरटुडे)।पाकिस्तान के सिंध प्रांत में कुछ दुकानदार पवित्र हिंदू शब्द ‘ऊँ’ लिखे हुए जूते बेच रहे हैं. इस तरह के जूते बेचने पर देश के अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय ने नाराजगी जाहिर करते हुए इसे दुर्भाग्य और धर्म विरोधी बताया है.
ऐसी हरकत हिंदुओं की आस्था को चोट पहुंचाती हैom shoo1
पाकिस्तान हिंदू काउंसिल (पीएचएस) के चीफ रमेश कुमार ने कहा कि उन्होंने सिंध सरकार और स्थानीय प्रशासन अधिकारियों से शिकायत की है. रमेश कुमार का कहना है कि टांडो आदम के दुकानदार हिंदुओं के पवित्र शब्द ‘ऊँ’ लिखे हुए जूते ईद के मौके पर बेच रहे हैं.राकेश कुमार ने कहा कि ऐसी हरकत हिंदुओं की आस्था को चोट पहुंचाने के लिए की जा रही है. ‘ऊँ’ हिंदुओं का पवित्र शब्द है. इस शब्द का इसका अपमान हिंदुओं का अपमान है. उन्होंने सरकार से कार्रवाई करने की अपील की. राकेश कुमार ने इस तरह के जूतों की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है.
हिंदू समुदाय के लोगों ने ‘ऊँ’ लिखे हुए जूतों की तस्वीरें सोशल मीडिय पर जारी की हैं. उन्होंने दुकानों से जूते हटाने की मांग की है. स्थानीय सिंधी अखबारों के मुताबिक इस तरह के जूते सिंध में कुछ अन्य स्थानों पर भी बेचे जा रहे हैं.

You may have missed