January 24, 2025

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को मोहम्मद कैफ ने दिया मुंहतोड़ जवाब

mohamd kaff

नई दिल्ली,26 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने अल्पसंख्यकों के मुद्दे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को जमकर लताड़ लगाई है। कैफ ने कहा कि अल्पसंख्यकों पर नसीहत देने वाला पाकिस्तान अंतिम देश होना चाहिए।

कैफ ने ट्वीट कर कहा कि बंटवारे के समय पाकिस्तान में करीब 20 प्रतिशत अल्पसंख्यक थे लेकिन अब दो प्रतिशत बचे हैं। वहीं दूसरी ओर भारत में आजादी के बाद अल्पसंख्यकों की संख्या बढ़ी है। अल्पसंख्यकों के साथ कैसा बर्ताव किया जाए इस पर लेक्चर देने वाला पाकिस्तान आखिरी देश होना चाहिए।

गौरतलब है कि इमरान खान ने अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के बयान के बाद कहा था कि हम भारत सरकार को बताएंगे कि आखिर अपने अल्पसंख्यकों के साथ कैसा बर्ताव किया जाता है। इस टिप्पणी पर नसीरुद्दीन ने कहा था कि इमरान खान को अपने ही देश पर बात करनी चाहिए बजाए उन मुद्दों पर टिप्पणी करने के जिनका उनसे कोई वास्ता ही नहीं है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भारत पर हमले करने से बाज नहीं आ रहे हैं।उन्होंने मंगलवार को एक बार फिर अपने ट्वीट में भारत का नाम लिया।

You may have missed