January 23, 2025

पहले बहिष्‍कार फिर किया डोसीगांव के लोगों ने मतदान

logo NEW

रतलाम21 नवंबर ईख़बर टुडे।झाबुआ – रतलाम संसदीय सीट के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया जा रहा है। दोसीगांव स्थित मतदान केंद्र पर दोपहर 12.45 बजे मतदाताओं ने मतदान शुरू किया । सुबह यहां कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मतदान का बहिष्कार कर दिया था ।

दोपहर में भाजपा कार्यकर्ता गांव में पहुंचे और नागरिकों को मतदान करने की समझाइश दी। इस पर कुछ मतदाता मतदान केंद्र पहुंचे और मतदान करने लगे । दोपहर एक बजे तक 20 पुरुष और 7 महिलाओं ने मतदान किया। इस मतदान केंद्र पर कुल 999 मतदाता है इसमें 536 पुरुष और 463 महिला मतदाता हैं।

रतलाम – झाबुआ लोकसभा सीट : मतदान के लिए लगी कतारें

जानकारी के अनुसार तहसीलदार के समझाने के बाद भी समाचार लिखे जाने तक मतदाता अपने रूख पर कायम रहे थे। बाद में राजी हुए। लोग पानी और सफाई की समस्या को लेकर नाराज बताए गए हैं।

You may have missed