December 25, 2024

पश्चिम बंगाल बंद के दौरान हिंसा, बसों में तोड़फोड़ और ट्रेनें रोकी

bangal hinsa

कोलकाता,26 सितम्बर (इ खबरटुडे)।‘ पश्चिम बंगाल में भाजपा द्वारा आज बुलाया गया 12 घंटे का बंद शुरू हो चुका है और इस दौरान कई इलाकों में हिंसा की खबरें हैं। जानकारी के अनुसार सुबह से ही प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर टायर जलाकर आगजनी की वहीं राज्य परिवहन की कई बसों में तोड़फोड़ भी हुई है। हावड़ा में प्रदर्शनकारी रेलवे ट्रैक पर उतर आए और ट्रेनें रोक दीं।

जानकारी के अनुसार बंद के चलते प्रदर्शनकारियों ने हावड़ा-बर्धमान मुख्य लाइन, पूर्व रेलवे के सेल्दा-बरसात बोंगाव सेक्शन, सेल्दा-डायमंड हार्बर सेक्शन के अलावा कई रूटों पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित किया। कूचबिहार में सरकारी बसों के कांच फोड़ दिए गए और इससे बचने के लिए ड्राइवर हेलमेट लगाए नजर आए।
बता दें कि राज्य के उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर स्थित दाड़ीभिट हाई स्कूल में कथित तौर पर पुलिस फायरिग में दो छात्रों की मौत के विरोध में भाजपा ने बुधवार को 12 घंटे का बंगाल बंद बुलाया है। वह बंद को सफल बनाने पर आमादा है। दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस की अगुआई वाली सरकार इसे विफल करने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds