November 7, 2024

पल्स पोलियो टीकाकरण में एक भी बच्चा छूट न पाए – कलेक्टर डा.गोयल

अभियान की पूर्व तैयारियों की समीक्षा की गई

रतलाम 9 जनवरी  (इ खबरटुडे)। आगामी 18 जनवरी को पल्स पोलियो का टीकाकरण किया जाना है। अभियान के तहत जिले के 0 से पांच वर्ष तक के 2 लाख 32 हजार 156 बच्चों को खुराक दी जाएगी। अभियान की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर डा.संजय गोयल ने कहा है कि अभियान की सफलता के लिए आवश्यक है कि जिले का एक भी बच्चा इस टीकाकरण से छूटने न पाए।अभियान में लगाए जाने वाले सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाए। लापरवाही संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर उन्हें दण्डित किया जाएगा। इस अभियान में सभी स्वयसेवी संस्थाओं और जो भी स्वैच्छा से सम्मिलित होना चाहे उन्हे जोडे जाने के निर्देश कलेक्टर व्दारा दिए गए।
बैठक में पल्स पोलियो टीकाकरण के लिए आवश्यक वैक्सीन,आईसपेक,वाहन और भण्डारण संबंधी तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया जिसका दूरभाष क्रमांक 07412270444 है। बैठक में कलेक्टर व्दारा बताया कि पल्स पोलियो टीकाकरण के लिए विभिन्न स्थानों पर बूथ बनाए जाएंगे और बच्चों संबंधी सर्वे किया जाएगा। यदि कालोनी या मोहल्ले में टीकाकरण के लिए बूथ नहीं बनता है या सर्वे नहीं होता है तो उसकी शिकायत सीएमएचओ डा.पुष्पेन्द्र शर्मा के मोबाईल नंबर 9826345419, सिविल सर्जन डा.आनंद चंदेलकर के मोबाईल क्रमांक 9303599479 एवं प्रभारी जिला टीकाकरण अधिकारी डा.विद्या लहरी के मोबाईल क्रमांक 9406618435 पर तत्काल करे ताकि टीकाकरण अभियान को सफल बनाया जा सके।
बैठक में सीएमएचओ डा.शर्मा व्दारा बताया गया कि पल्स पेालियो अभियान को सफल बनाने के लिए मध्यप्रदेश शासन से प्राप्त बजट को स्वास्थ्य संबंधी विभागीय कार्यालयों को आबंटित कर कोषालय के माध्यम से उनके खातों में डाल दिया गया है।
अभियान के लिए जिले में 0 से पांच वर्ष तक के 2लाख 32हजार 156 बच्चों को पोलियो खुराक देने का लक्ष्य रखा गया है।इसके लिए 1320 बूथ स्थापित किए जा रहे है।इनमें 45 ट्रांजिट एवं 42 मोबाईल टीम भी शामिल है।अभियान के संबंध में समस्त जिलाधिकारियों के दायित्व सुनिश्चित कर दिए गए है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds