January 22, 2025

पर्रिकर बोले- अगर हमें उकसाया तो दुश्मन की आंखें निकाल कर उसके हाथ में दे देंगे

manohar-parrikar

पणजी, 27 नवंबर (इ खबरटुडे)। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर एक बार फिर एलओसी पर बार-बार सीजफायर करने वाले पाकिस्तान पर बरसे. उन्होंने कहा भारत युद्ध नहीं चाहता है, लेकिन हमें उकसाया गया तो हम दुश्मन की आंखें निकाल कर उसके हाथ में डाल देंगे.

‘हम लड़ने के लिए बेचैन नहीं’
गोवा के एल्डोना विधानसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए पर्रिकर ने शनिवार को कहा, ‘हम लड़ने के लिए बेचैन नहीं होते, लेकिन किसी ने देश पर बुरी नजर डाली तो हम उसकी आंखें निकालकर उसके हाथ में रख देंगे, हमारे पास इतनी ताकत है.’पर्रिकर ने कहा कि गोवा के लोग दुनिया को बता सकते हैं कि उन्होंने केंद्र में एक ऐसे शख्स को भेजा था, जिसने दुश्मन के गाल पर करारा तमाचा जड़ा.

‘पाक एक बार फायरिंग करता है तो हम दो बार करते हैं’
तीन दिन पहले पाकिस्तान की ओर से डीजीएमओ स्तर की वार्ता के अनुरोध की तरफ इशारा करते हुए पर्रिकर ने कहा, ‘सीमा पर पिछले तीन दिनों से फायरिंग नहीं हुई है क्योंकि अगर वे (पाकिस्तान) एक बार फायरिंग करते हैं तो हम उन पर दो बार फायरिंग करते हैं . हम जैसे को तैसा के अंदाज में जवाब दे रहे हैं. जब उन्हें यह बात समझ आ गई तो उन्होंने हमसे अनुरोध किया कि हम इसे रोक दें.’

सशस्त्र बलों के पूरी तरह तैयार होने की बात पर जोर देते हुए पर्रिकर ने कहा कि उनक मां ने उन्हें सिखाया था कि अगर तुम खरगोश के शिकार के लिए भी जाओ तो किसी बाघ को मारने के लिए तैयार रहो.

You may have missed