पर्यावरण पार्क में क्या इस बार आरईएस स्टाप डेम बना देगा – कलेक्टर
शर्तो का उल्लघ्ंान करने वाली बसों का परमीट रद्द करें
रतलाम ,23 जनवरी(इ खबरटुडे)।कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने समयसीमा के पत्रों की समीक्षा करते हुए बैठक में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री अरूण कुमार जैन से पुछा कि पर्यावरण पार्क रतलाम में बनने वाला स्टापडेम क्या इस साल उनका विभाग बना देगा। उल्लेखनीय हैं कि गत वर्ष स्टाप डेम बनाने के निर्देश दिये गये थे किन्तु अब तक स्टापडेम नहीं बन पाया। कलेक्टर ने क्षेत्रिय परिवहन अधिकारी को शासन के निर्देशो का उल्लंघन करने के बाद भी संचालित होने वाली बसों का परमीट तत्काल रद्द करने के निर्देश दिये।
शासन के निर्देशो का पालन करना जिम्मेदारी हैं
उन्होने सभी अधिकारियों को हिदायत दी कि शासन के निर्देषांे का पालन करना हमारी सब की जिम्मेदारी है। कलेक्टर ने चेताया कि निर्देश होने के बाद भी उनका पालन नहीं किया जाना अधिकारियों की लापरवाही एवं उदासीनता को दर्षाता है। उन्होने शासन के द्वारा स्कूल बसों में अब तक महिला कंडेक्टरों की तैनाती नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की है।
समयसीमा की बैठक में पर्यावरण पार्क में स्टापडेम का कार्य नहीं होने संबंधी जानकारी से कलेक्टर को वन मण्डलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया। कलेक्टर की पड़ताल करने पर कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा ने बताया कि ई-टेंडरिंग की प्रक्रिया में समय लगता है। कलेक्टर ने कहा कि समय लगने दो प्रक्रिया प्रारम्भ करों और चार महिने के अंदर स्टापडेम का निर्माण कार्य पूर्ण करों। उन्होने हिदायत दी कि आरईएस ही स्टापडेम का निर्माण करेगा और आज निर्धारित की गई समयावधि में ही करेगा। कलेक्टर ने सैलाना, बाजना, रावटी क्षेत्र में सिंचाई तालाबों के निर्माण में सर्वे इत्यादि कार्य में अत्याधिक राषि के प्राक्कलन प्रस्तुत करने पर कहा कि इतनी राषि के बाद भी बेहतर गुणवत्ता के कार्य क्यों नहीं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कर सकता है। उन्होने पुछा कि क्यों कर इससे कम राषि में शासकीय स्तर पर गुणवत्ता पूर्ण तालाबों का निर्माण विभाग नहीं कर सकता है। कलेक्टर ने अरूण कुमार जैन को सभी रिपोर्ट लेकर समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है।
काम करने में सक्षम नहीं तो शासन को अवगत करायें
कलेक्टर ने बैठक में क्षेत्रिय परिवहन अधिकारी को विभिन्न बसों के लिये जारी किये गये स्थायी एवं अस्थायी परमिटों में उल्लेखित शर्तो का उल्लंघन करने पर बसों के परमीट निरस्त करने की सख्त हिदायत दी हैं। उन्होने स्कूल बसों में 125 में से मात्र 65 बसों में ही महिला कंडेक्टरों की तैनाती होने एवं शेष बसों में तैनाती नहीं होने के उपरांत भी किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं होने पर आपत्ति एवं अंसतोष व्यक्त किया। कलेक्टर ने आरटीओ से कहा कि यदि वे कार्य करने में सक्षम नहीं हैं तो स्पष्ट करंे। शासन स्तर पर कार्यवाही के लिये लिखा जायेगा।
तीन सरपंचों को निर्देषों की अवेहलना पर धारा 40 में नोटिस दे
कलेक्टर ने बैठक में सातरूण्डा, नौगावाकलां एवं बिबड़ौद के सरपंचों को धारा 40 में नोटिस जारी करने के निर्देष दिये है। बैठक में वन मण्डलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि प्राणवायु अभियान अंतर्गत शासकीय भूमि पर सघन वन विकसित किये जाने के निर्देष दिये गये थे जिसके अंतर्गत सातरूण्डा, नौगावाकलां एवं बिबड़ौद के सरपंचों के द्वारा शासकीय भूमि पर पौध रोपण में सरपंचों के द्वारा अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है। कलेक्टर ने सरपंचों के विरूद्ध धारा 40 अंतर्गत तत्काल नोटिस जारी करने के निर्देष अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को दिये है। उन्होने निर्देषित किया हैं कि संबंधित सरपंचों के द्वारा कार्य में दोबारा व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास भी किया जाता हैं तो शासकीय कार्य में बाधा डाले जाने के लिये तत्काल पुलिस में एफ.आई.आर.दर्ज करवाना सुनिष्चित करे।
प्राणवायु अभियान में 50 प्रतिषत से कम उत्तरजीविता पर भी जारी होगे धारा 40 के नोटिस
कलेक्टर ने प्राणवायु अभियान अंतर्गत किये गये पौध रोपण में पौधों की शत प्रतिशत उत्तरजीविता सुनिष्चित करने में असफल रहने वाले ऐसे समस्त सरपंचों को धारा 40 के नोटिस जारी करने एवं संबंधित पंचायतों के सचिवों के विरूद्ध विभागीय जाॅच संस्थित करने के निर्देष दिये हैं जहा पर पौधों की उत्तरजीविता का प्रतिषत 50 से भी कम पाया गया है। उल्लेखनीय हैं कि कलेक्टर के निर्देश पर सभी एसडीएम ने पटवारियों से सर्वेक्षण करवाकर पौधों की उत्तरजीविता के संबंध में रिपोर्ट प्राप्त की हैं। कलेक्टर ने 50 प्रतिषत से अधिक किन्तु सौ प्रतिषत से कम की पौधों की उत्तरजीविता के संबंध में नष्ट हुए पौधों के स्थान पर दुसरे पौधे लगवाकर पन्द्रह दिन बाद पुनः पटवारियों के माध्यम से सर्वेक्षण करवाने के निर्देष दिये हैं।
एसडीएम जावरा सीताराम बाग का कब्जा ले
कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने आज बैठक में एसडीएम जावरा अनुपसिंह को निर्देषित किया कि सीताराम बाग का कब्जा तत्काल ले और जिस उद्देष्य के लिये वहा भवन निर्मित कराया गया था उसका उसी उद्देष्य में उपयोग सुनिष्चित कराया जाये। बैठक में बताया गया कि ट्रस्ट ने उपरोक्त भवन का विक्रय कर दिया है। कलेक्टर ने कहा कि बगैर अनुमति के विक्रय नहीं किया जा सकता है और यदि एसडीएम अथवा किसी अन्य अधिकारी द्वारा अनुमति दी भी गई है तो उसे तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया जाये। कलेक्टर ने आदेषित किया हैं कि भवन का उपयोग नगर पालिका एवं ट्रस्ट के सहयोग एवं समन्वय से कराया जाये।
शतप्रतिषत साधिकार चुनौती अभियान में वनाधिकार पत्र में शामिल
कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने शत प्रतिशत साधिकार चुनौती अभियान में सम्मिलित योजनाओं के साथ ही वनाधिकार पत्र प्राप्ति के पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने के निर्देष दिये है। उन्होने कहा हैं कि अभियान के दौरान ऐसे समस्त हितग्राही जो वनाधिकार पत्र प्राप्त करने के हकदार हैं उन्हें भी वनाधिकार पत्र अभियान के दौरान उपलब्ध कराये जायेगे। एक फरवरी को कोई भी पात्र हितग्राही यदि वनाधिकार पत्र प्राप्त करने से वंचित रहता हैं तो संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों, कर्मचारियों को पाॅच -पाॅच सौ रूपये का जुर्माना भरना पड़ेगा। उन्होने इसके लिये आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देश सभी एसडीएम, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास एवं वन मण्डलाधिकारी को दिये है। उन्होने कहा हैं कि जुर्माने के साथ ही लाभ लम्बित मुआवजा राशि भी हितग्राहियों को जिम्मेदार अधिकारियों को चुकाना पडेगी।