December 25, 2024

परिवहन सेवा में विद्युत चलित वाहन उपयोग की संभावनाएँ तलाशें

cm in tention

मुख्यमंत्री श्री चौहान निवेशकों से मिले

भोपाल ,04 सितम्बर(इ खबर टुडे)।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नगर परिवहन सेवा में विद्युत चलित वाहनों के उपयोग की संभावनायें तलाशने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में मध्यप्रदेश को देश में अव्वल आना चाहिए। श्री चौहान आज मंत्रालय में निवेशकों से भेंट उपरांत ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे। इस अवसर पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ला भी मौजूद थे।

निवेशकों ने की भेंट
मुख्यमंत्री श्री चौहान से अवान्ता ग्रुप के चेयरमेन श्री गौतम थापर, छिंदवाड़ा प्लस डेव्हलपर्स लिमिटेड के प्रर्वतक कमल अग्रवाल, सागर मेन्यूफ्रेक्चरिंग के सुधीर अग्रवाल और सिद्धार्थ अग्रवाल ने भेंट की। मुख्यमंत्री को निवेशकों ने परियोजनाओं की प्रगति और भविष्य की योजनाओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि निवेशकों को जो सुविधाएँ, सहूलियतें देने की बात सरकार ने कही है, उन पर अमल पूरी निष्ठा से होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आवश्यक होने पर संशोधन के प्रस्ताव मंत्रिमंडल के समक्ष प्रस्तुत करें।

ईज ऑफ डूइंग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इज ऑफ डूइंग बिजनेस के प्रस्तुतिकरण का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि इसमें राज्य का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ होना चाहिए। जिन राज्यों ने गत वर्षों में बेहतर प्रदर्शन किया है, उनकी जानकारियों के साथ तुलनात्मक प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।

इस अवसर पर बताया गया कि इज ऑफ डूइंग बिजनेस के कार्यों में जून माह तक 82 प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति हो गई है। शेष 17 प्रतिशत लक्ष्य शीघ्र पूरे किये जाएंगें। बैठक में मुख्य सचिव बी.पी. सिंह, प्रमुख सचिव वाणिज्य एवं उद्योग मोहम्मद सुलेमान, प्रमुख सचिव राजस्व अरूण पाण्डेय, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एस.के. मिश्रा और सचिव हरिरंजन राव भी शामिल हुए।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds