January 23, 2025

पत्रकारों को दी जाने वाली अधिमान्यता के नियम सरल बनेंगे-मुख्यमंत्री श्री चौहान

shivraj

भोपाल,2 जुलाई (इ खबरटुडे)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पत्रकारों को जारी किये जाने वाले अधिमान्यता कार्ड के नियमों का सरलीकरण होगा। श्री चौहान आज विदिशा के प्रेस क्लब में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।श्री चौहान ने पत्रकारों को आवासीय भूमि उपलब्ध करवाये जाने और निजी बस में रियायत देने के संबंध में परीक्षण के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को पत्रकार भवन का जीर्णोद्धार करवाये जाने के प्रति आश्वस्त किया। कार्यक्रम में राजस्व एवं प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष तोरण सिंह दांगी, विधायक कल्याण सिंह ठाकुर सहित अनेक पत्रकार मौजूद थे। इसके पूर्व पत्रकार अशोक श्रीवास्तव और प्रेस क्लब के अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। उन्होंने पत्रकारों के हितों से संबंधित ज्ञापन भी मुख्यमंत्री को सौंपा।

विदिशा के विकास को देखने आयें लोग

रामद्वारा स्थित रेडियो मन के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मेरी मन की इच्छा है कि विदिशा के विकास को देखने अन्य लोग भी आयें। मुख्यमंत्री ने रेडियो मन पर अपने संदेश को रिकार्ड करवाया। संदेश में उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि वे अपने और आस-पड़ोस के बच्चों को स्कूल जरूर भिजवायें। श्री चौहान ने सभी से ‘स्कूल चलें हम” अभियान का सहभागी बनने की अपील की। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री  रामपाल सिंह के अलावा सांसद  लक्ष्मीनारायण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष तोरण सिंह दांगी, विधायकद्वय कल्याण सिंह ठाकुर एवं सूर्य प्रकाश मीणा आदि उपस्थित थे।

You may have missed