January 22, 2025

पत्नी को पीटने वाले IPS पुरुषोत्तम शर्मा को शासन ने किया कार्यमुक्त

madhya_pradesh_ips_officer

भोपाल,27 सितंबर(इ खबर टुडे )।मध्य प्रदेश पुलिस के स्पेशल डीजी अभियोजन आईपीएस पुरुषोत्तम शर्मा का अपनी पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट करते वीडियो वायरल हो रहा है।

इस दौरान एक और वीडियो सामने आया है जिसमें आईपीएस अधिकारी एक महिला के घर में और उनकी पत्नी वहां पहुंच जाती है। इस मामले में मध्य प्रदेश शासन के गृह विभाग ने उन्हें कार्यमुक्त कर दिया गया है। वे गृह विभाग मंत्रालय में आमद देंगे।

मारपीट वाले वीडियो में उक्त अफसर बेरहमी से पत्नी को पकड़कर पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं दो अर्दली भी वीडियो में महिला को बचाते हुए दिखाई दे रहे हैं। उधर इस मामले में आइपीएस का कहना है कि मैंने कोई क्राइम नहीं किया है।

वीडियो के साथ अफसर के बेटे का एक संदेश भी वायरल हुआ है जिसमें बताया गया है कि बेटे द्वारा इस घटना की जानकारी गृहमंत्री, मुख्य सचिव और डीजीपी को देते हुए पिता के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है।

हालांकि राजधानी की पुलिस और आला अफसर इस वीडियो या शिकायती पत्र प्राप्त होने से इन्कार कर रहे हैं। गृहमंत्री नेरात्तम मिश्रा से जब आइपीएस अधिकारी द्वारा उनकी पत्नी को बेरहमी से पीटने के वीडियो पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि शिकायत आने पर कार्रवाई करेंगे।

You may have missed