mainब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

पति से विवाद में पत्नी ने दो बेटियों के साथ जहर खाया

रतलाम,17 सितम्बर (इ खबरटुडे)। जिले के आलोट उपखण्ड में विवाहिता महिला ने पति से हुए मामूली विवाद में अपनी दो नन्ही बेटियों के साथ जहर खा लिया। हांलाकि सभी को बचा लिया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार,आलोट के ग्राम पिपलिया सिसौदिया में शुक्रवार शाम को धापूबाई पति कृपालसिंह सौंधिया 30 का अपने पति कृपाल सिंह से घास काटने की बात को लेकर विवाद हुआ। पति से हुए विवाद से नाराज धापूबाई ने अपनी दो बेटियों उर्मिला 09 और रवीना 05 के साथ,सोयाबीन में डाली जाने वाली कीटनाशक दवा पी ली। तीनों की हालत बिगडने पर उन्हे पहले जावरा के शासकीय चिकित्सालय और फिर रतलाम के जिला चिकित्सालय लाया गया। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Back to top button