December 25, 2024

पटेल प्रदर्शनकारियों और पुलिस में झड़प, एसपीजी प्रमुख घायल

gujrat
मेहसाणा\गुजरात ,17अप्रैल (इ खबरटुडे)।गुजरात के मेहसाणा जिला सहित कई हिस्सों में रविवार को भड़के पाटीदार आंदोलन के बाद सीएम आनंदीबेन पटेल ने ट्वीट कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.

उन्होंने कहा कि हिंसा किसी मामले का समाधान नहीं है. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सीएम पटेल से फोन पर बातचीत कर हालात की जानकारी ली. सिंह ने शांति बनाए रखने के लिए जरूरी मदद का भरोसा भी दिलाया.
मेहसाणा में लगा कर्फ्यू, इंटरनेट सेवा रोकीbrek internet
वहीं मेहसाणा में आंदोलन के दौरान बिगड़े हालात पर काबू करने के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है. जिला प्रशासन ने नोटिस जारी कर अगले 24 घंटों के लिए इलाके में इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी है. इसके बाद आंदोलनकारियों ने जिला कलेक्टर (डीएम) की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. अहमदाबाद और राजकोट में 12 घंटों के लिए इंटरनेट सेवा रोक दी गई है.
सूरतgujrat1 में धारा 144, अहमदाबाद में सुरक्षा बढ़ी
इसके साथ ही अहमदाबाद के केके नगर चौराहे और वस्त्राल चौराहे पर सुरक्षा बढ़ाई गई है. ये पाटीदार बहुल इलाके हैं. सूरत और राजकोट में भी कई जगहों पर धारा 144 लगा दी गई है. पुलिस कमिश्नर आशीष भाटिया ने कहा कि राज्य की शांति भंग करने वालों से हम सख्ती से निपटेंगे.
आंदोलन के दौरान भड़की हिंसाgujrat2
इसके पहले राज्य के गृह मंत्री रजनी पटेल के मेहसाणा ऑफिस में तोड़फोड़ की गई और तीन बाइकों को आग के हवाले कर दिया गया. वहीं स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल कि ऑफिस पर भी पथराव की खबरें आई हैं. नितिन पटेल ने पाटीदारों से शांति बनाए रखने की अपील की है. बताया जा रहा है कि हिंसा की वारदातों के पीछे पाटीदार आंदोलन करने वाले हार्दिक पटेल के समर्थकों का हाथ है.वे लोग हार्दिक की रिहाई की मांग कर रहे हैं.
हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारी
पाटीदारों ने हार्दिक के समर्थन में जेल भरो आंदोलन शुरू किया. आंदोलन के दौरान हिंसा की घटनाओं के बाद पुलिस ने पाटीदारों पर लाठीचार्ज भी किया. इसके बाद आंदोलन कर रहे 435 पाटीदारों को हिरासत में ले लिया गया है.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds