December 24, 2024

पटरी पर जाट, यात्रियों की फजीहत, कई ट्रेनें निरस्त

train dhamaka

रतलाम ,23 जून (इ खबरटुडे)। राजस्थान में जाट आंदोलन ने एक बार फिर से रेलवे परिचालन बुरी तरह प्रभावित किया है। आंदोलनकारियों ने ट्रैक बाधित किया। इसके चलते कई ट्रेनों के मार्ग बदले गए, जबकि कुछ ट्रेनें निरस्त करना पड़ी। आंदोलन का प्रभाव आगामी दिनों तक रहने की आशंका जताई जा रही है। आंदोलन मुख्य रूप से अलवर-मथुरा, बांदीकुई-आगरा तथा भरतपुर-मथुरा सेक्शन में शुरू हुआ है। इधर, ट्रेनें निरस्त होने पर यात्री टिकट निरस्त करने पहुंचे।
इससे पहले वर्ष 2014-15 और वर्ष 2016 में भी आंदोलन के चलते रेल परिचालन बाधित हुआ था। हाल ही में किसान आंदोलन के चलते रेल मंडल के पिपलिया तथा मल्हारगढ़ सेक्शन में भी ट्रैक पर पटरियों की पकड़ रखने वाले क्लिप निकाल लिए थे। इस दौरान भी एक दिन परिचालन बाधित रहा था। शुक्रवार को राजस्थान में जाट आंदोलन शुरू होने से एक बार फिर यात्रियों का सफर आफत में पड़ गया है।

लंबी दूरी की सभी ट्रेनें बाधित
रेल मंडल से गुजरने वाली लंबी दूरी की सभी ट्रेनें प्रभावित हुई है। इसमें फिरोजपुर-मुंबई जनता एक्सप्रेस शॉर्ट टर्मिनेट की गई, जबकि गोल्डन टेंपल मेल एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस, अगस्त क्रांति एक्सप्रेस, निजामुद्दीन-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस, अमृतसर-बांद्रा पश्चिम एक्सप्रेस, देहरादून एक्सप्रेस, कटरा-बांद्रा स्वराज एक्सप्रेस, निजामुद्दीन-पुणे त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस, निजामुद्दीन-पुणे एक्सप्रेस तथा बांद्रा टर्मिनस-कानपुर गाड़ियों के मार्ग बदले गए। इसी तरह निजामुद्दीन-उदयपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस तथा इंदौर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-इंदौर निरस्त की गई।

पूछताछ करते रहे यात्री
इधर प्रमुख ट्रेनों के लिए स्टेशन पहुंचने वाले यात्रियों को आंदोलन की सूचना मिलने पर उनका सफर खटाई में पड़ गया। आंदोलन के चलते स्टेशन पर पूछताछ कार्यालय पर यात्री जानकारी लेते रहे। जबकि कई यात्री स्टॉल संचालक तथा कुलियों से पूछताछ करते रहे। यात्री अभिषेक गुप्ता ने बताया कि उसने रतलाम से मथुरा के लिए जनता एक्सप्रेस का टिकट बुक कराया था। ट्रेन निरस्त होने की सूचना के बाद टिकट निरस्त कराने पहुंचा हूं।
इन ट्रेनों के बदले मार्ग
ट्रेन संख्या इधर से निकाली गई

-12903 मुंबई-अमृतसर गोल्डन टेंपल मेल एक्स. बयाना, आगरा
-12904 अमृतसर-मुंबई- गोल्डन टेंपल मेल एक्स. पलवल, आगरा कै. सवाई माधोपुर, कोटा
-12952 नई दिल्ली-मुंबई राजधानी एक्स. मथुरा, आगरा कैंट, बयाना
-12954 नई दिल्ली-मुंबई अगस्त क्रांति एक्स. मथुरा, आगरा कैंट, बयाना
-12010 निजामुद्दीन-मुंबई सेंट्रल एक्स. मथुरा, झांसी, बैरागढ़, नागदा
-12926 अमृतसर-बांद्रा पश्चिम एक्स. आगरा कैंट, बयाना
-19020 देहरादून-बांद्रा एक्सप्रेस आगरा कैंट, बयाना
-12472 कटरा-बांद्रा स्वराज एक्स. मथुरा, आगरा कैंट, बयाना
-22634 निजामुद्दीन-त्रिवेंद्रम एक्स. मथुरा, झांसी, बैरागढ़, नागदा
-12494 निजामुद्दीन-पुणे एक्सप्रेस मथुरा, झांसी, बैरागढ़, नागदा
-22444 बांद्रा टर्मिनस-कानपुर एक्सप्रेस नागदा, उज्जैन, भोपाल

शुक्रवार चलने वाले ये ट्रेनें की निरस्त
-12963-64 निजामुद्दीन-उदयपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस निरस्त की गई।
-12416-15 इंदौर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-इंदौर निरस्त की गई।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds