December 24, 2024

पंचायत सचिव जी आर एस और सब इंजीनियर पंचायत मुख्यालय पर निवास कर लक्ष्यपूर्ण करे – कलेक्टर

DSC_8089-1

20 जनवरी तक प्रधानमंत्री आवास योजना और शौचालय निर्माण के लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए

रतलाम,30 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने जनपद पंचायत सैलाना पहुंचकर सब इंजीनियर पंचायत सचिव और जी आर एस की प्रधानमंत्री आवास योजना तथा शौचालय निर्माण की प्रगति को लेकर पंचायत वार समीक्षा की। जनपद पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना और शौचालय निर्माण की धीमी प्रगति पर कड़ा असंतोष जताया तथा कर्मचारियों को 20 जनवरी तक लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि कर्मचारी सौपे गए कार्यदायित्व में रूचि ले, हितग्राहियों के पास जाए उन्हें भवन-निर्माण एवं शौचालय-निर्माण में आने वाली समस्याओं के बारे में पूछे तथा उनका समाधान करे। कलेक्टर ने कहा कि ग्राम पंचायत के लोगों को भी अपना परिवार मानते हुए सभी कर्मचारी मुख्यालय पर पूरे समय निवास करे तथा लक्ष्य पूरा करे। पंचायत सचिव ने बताया कि उनके क्षेत्र में सेंटरींग आदि के संसाधन कम संख्या में होने के कारण कार्य में विलम्ब हो रहा है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोमेष मिश्रा ने कहा कि आसपास के गांव से सेंटरिंग तथा मिस्त्री आदि उपलब्ध कर कार्य शीघ्रता से पूरे किए जाएंगे।
जनपद पंचायत में अच्छा कार्य लक्ष्य पूर्ण करने वाली 7 पंचायतों के कर्मचारियों की प्रषंसा की गई तथा उन्हें जनहित के अन्य कार्य तत्काल कराने के निर्देष दिए गए। बैठक में अनुपस्थित रहे कर्मचारियों के विरूद्ध अनुषासनात्मक कार्यवाही के निर्देष दिए गए। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि कार्य प्रगति के सम्बन्ध में केवल वास्तविक आंकड़ों से ही अवगत कराया गया। ग्राम बरखेड़ा, रामगढ़ पंचायत के सचिव को सेंटरींग की दर की जानकारी नहीं होने के चलते कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देष दिए गए।

ग्राम पंचायत चावड़ाखेड़ी के पंचायत सचिव ने बताया कि ताराघाटी के रहने वाले बाबूभाई के द्वारा ग्रामवासियों से सेंटरींग कार्य के लिए राषि लेली गई है तथा कार्य नहीं कर रहा है। कलेक्टर ने मामले में पुलिस थाना सरवन में आवेदन कर नियमानुसार कार्यवाही के लिए कहा है। कतिपय मामलों में पाया गया कि ग्रामवासियों द्वारा तृतीय किस्त मिलने के उपरांत भी भवन-निर्माण नहीं कराया जा रहा है ऐसे मामलों में कलेक्टर ने एस डी एम आलोट वीर सिंह चौहान को ग्राम में भ्रमण कर वास्तविक स्थिति का पता लगाकर नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए कहा है।
20 जनवरी 2018 को कलेक्टर ने पुनः समीक्षा बैठक रखने के निर्देष दिए हैं तथा उन्होंने स्पष्ट किया कि जो लक्ष्य पंचायत सचिवों द्वारा पूरा करने में अपनी सहमति दी गई है सभी लक्ष्य समय-सीमा में पूरे कर लिए जाए। अन्यथा कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सोमेष मिश्रा, एस डी एम आलोट वीरसिंह चौहान, तहसीलदार श्रीमती प्रीती भीसे, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गुप्ता एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds